महामंडलेश्वर श्री राधे राधे बाबा का रतलाम आगमन, हिंदू समाज को एकता का संदेश

Latest News Hindi News Ratlam Smachar

महामंडलेश्वर श्री राधे राधे बाबा का रतलाम आगमन, हिंदू समाज को एकता का संदेश

महामंडलेश्वर श्री राधे राधे बाबा का रतलाम आगमन, हिंदू समाज को एकता का संदेश

Update24x.in  :- 

रतलाम।  गुरुवार दोपहर को महामंडलेश्वर श्री राधे राधे बाबा (केंद्र मार्गदर्शक, विश्व हिंदू परिषद और संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय संत समिति) दिल्ली से रतलाम पहुंचे। उनके साथ श्री महंत जगदीशदास महाराज भी थे। इस अवसर पर उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हिंदू समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज को जाति-पंथ से ऊपर उठकर एक रहने का आह्वान किया और बताया कि सनातन परंपरा जाति-भेद की नहीं है, बल्कि भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण की परंपरा है, जिसमें एकता सर्वोपरि है।

महामंडलेश्वर श्री राधे राधे बाबा ने यह भी बताया कि 23 से 27 नवंबर तक राजस्थान के बांसवाड़ा में परम पूज्य टीला गद्दाचार्य मंगल पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामी माधवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा। इस भव्य आयोजन में सभी भक्तों से जुड़ने का आह्वान किया गया है।

जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महामंडलेश्वर श्री राधे राधे बाबा इंदौर से बांसवाड़ा प्रवास के दौरान रतलाम पधारे। उन्होंने कालिका माता मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजन-अर्चन किया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में उनका  और श्री महंत जगदीशदास महाराज का पुष्प माला से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग, जिला, प्रखंड और नगर के वरिष्ठ समाजजन उपस्थित रहे।
विभाग संयोजक विनोद  शर्मा जिला संगठन मंत्री सुखदेव  पांचाल जिला अध्यक्ष दीपक  व्यास जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम  रावल जिला संयोजक मुकेश  व्यास जिला सहसंयोजक आशु  टांक जिला मठ मंदिर प्रमुख मुकेश  शर्मा विशेष संपर्क प्रमुख मनोज  पवार प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल और प्रखंड के कार्यकर्ता मौजूद रहे l