मांगों के लिए जतन.........l
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

मांगों के लिए जतन.........l
रतलाम l प्रदेश के साथ स्व.शासकीय महाविद्यालय रतलाम के समस्त नर्सिंग ऑफिसर ने आज किया हनुमान चालीसा का पाठ l
प्रदेश के समस्त नर्सिंग ऑफिसर हनुमान चालीसा का पाठ कर हनुमानजी महाराज से प्रार्थना की हमारी माँगो का जल्द निराकरण हो
हमारी प्रमुख माँगे निम्न प्रकार हैं
1.अन्य प्रदेश की भांति मध्यप्रदेश में भी नर्सिंग ऑफिसर को ग्रेड 2 दिया जाए
2.नर्सिंग स्टूडेंट्स का स्टाईफण्ड 3000 से 8000 किया जाए
3.चिकित्सकों की भांति नर्सिंग ऑफिसर को भी रात्रिकालीन भत्ता दिया जाए
4.नर्सिंग ऑफिसर को 3व 4 वेतनवृद्धि दी जाए
5.स्वशासी नर्सिंग ऑफिसर को 7 पे का लाभ 2016 से दिया जाए आदि
8.नवनियुक्त नर्सिंग ऑफिसर को 70,80,90 को समाप्त कर पुराना नियम लागू किया जाए
9.पुरानी पैंशन लागू किया जाए
10.सहायक संचालक का पद नर्सिंग केडर से ही भरा जाए l