ग्राम बदनारा के किसान पुत्र कमल मालवीय ने रचा इतिहास, लॉन्च किया 'THE GREAT KISAN' ऑनलाइन शॉपिंग ऐप
latestnews--hindi-samachar-ratlamnews-390

ग्राम बदनारा के किसान पुत्र कमल मालवीय ने रचा इतिहास, लॉन्च किया 'THE GREAT KISAN' ऑनलाइन शॉपिंग ऐप
Update24x.in :-
रतलाम :- बदलाव की लहर तब आती है जब सपनों को हकीकत में बदलने का जुनून हो। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है रतलाम जिले के ग्राम बदनारा निवासी किसान के बेटे कमल मालवीय ने, जिन्होंने तीन साल पहले जो सपना देखा था, आज वह एक सफल हकीकत बन चुका है।
कमल मालवीय, जो एक सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं, ने यह सोचकर एक डिजिटल पहल की नींव रखी कि “अगर विदेशी कंपनियां भारत में आकर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के जरिए कारोबार कर सकती हैं, तो हम भारतीय क्यों नहीं?” इसी विचार ने उन्हें प्रेरित किया और उन्होंने ‘THE GREAT KISAN’ नामक एक अनूठे ऑनलाइन शॉपिंग एप्लिकेशन की योजना पर काम करना शुरू किया।
तीन वर्षों की अथक मेहनत, रिसर्च और ग्रामीण किसानों के साथ संवाद के बाद, कमल मालवीय ने RISE (रीजनल इंडस्ट्रियल स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट) कॉन्क्लेव - रतलाम के मंच से इस अभिनव एप्लिकेशन का भव्य शुभारंभ किया। इस मौके पर उद्योग जगत, कृषि क्षेत्र और प्रशासन से जुड़े कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे और कमल की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
THE GREAT KISAN एप्लिकेशन खासकर रतलाम शहर के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें दो मुख्य सेवाएं शामिल हैं —
1. शहरवासियों को ताजी सब्जियों की आपूर्ति
2. स्थानीय किसानों द्वारा उत्पादित शुद्ध ऑर्गेनिक उत्पादों (UttamGreen Organic Products) की बिक्री
कमल मालवीय ने अपने इस स्टार्टअप में रतलाम जिले के स्थानीय जैविक किसानों को भी जोड़ा है, जिससे उनके उत्पादों को सीधे बाजार मिल सकेगा और ग्राहकों को शुद्ध, प्राकृतिक उत्पाद सुलभ हो सकेंगे। इस पहल से एक ओर जहां उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सामग्री मिलेगी, वहीं दूसरी ओर किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य और पहचान मिलेगी।
कमल का मानना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म ही भविष्य है, और अगर किसानों को इसके साथ जोड़ा जाए तो न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना भी साकार होगी।
कमल ने अपने भाषण में यह भी कहा, “आज का यह दिन मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। इस ऐप को बनाने के पीछे सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि किसानों को सशक्त करने और ग्राहकों तक ताजगी और शुद्धता पहुंचाने की भावना है।”
'THE GREAT KISAN' ऐप जल्द ही अन्य शहरों में भी विस्तार की योजना बना रहा है और कमल मालवीय का सपना है कि यह प्लेटफॉर्म देशभर के किसानों को डिजिटल बाजार से जोड़े।
यह खबर सिर्फ एक स्टार्टअप की नहीं है, यह ग्रामीण भारत के नवाचार और नई सोच की कहानी है – जहां किसान का बेटा भी टेक्नोलॉजी का नेतृत्व कर सकता है।