नशा मुक्ति केंद्र का भ्रमण

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

नशा मुक्ति केंद्र का भ्रमण

जन अभियान परिषद द्वारा मेडिकल कॉलेज स्थित नशा मुक्ति केंद्र का भ्रमण एम एस डब्लू के विद्यार्थियों को करवाया गया।

Update24x.in  :- 
रतलाम । जन अभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहे नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के माध्यम से विकासखण्ड रतलाम के विद्यार्थियों को नशा मुक्ति केंद्र पर अपने प्रोजेक्ट कार्य के लिए भ्रमण करवाया गया। विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत शपथ भी ग्रहण की। 
इस दौरान जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गी, विकासखंड समन्वयक शैलेंद्रसिंह सोलंकी, मेंटर राजेश सोलंकी आदि मौजूद थे। 

 नशा मुक्ति केंद्र पर विजिट करते हुए छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति केंद्र पर दी जा रही सुविधा के बारे में जाना। यहां विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति केंद्र में आए मरीजों से भी चर्चा की व उनकी समस्याओं को जाना।

नशा मुक्ति केंद्र प्रभारी डा. कपिल देव आर्य ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। साथ साथ ही नशे के विभिन्न प्रकार व उससे कैसे बचा जाए इस पर चर्चा की। डा. आर्य ने बताया की किस प्रकार से नशा मुक्ति केंद्र नशे की लत को छुड़वाने का काम करते है। 

विजिट के बाद सभी विद्यार्थी डीन डा. जितेंद्र गुप्ता से भी मिले। डीन डा. गुप्ता ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से हम जिले में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर यहां भेज सकते हैं, जिससे उसका सही उपचार हो सके। डीन ने सभी विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।