रेल नगर शिवरात्रि पर हुआ शिवमय
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

रेल नगर शिवरात्रि पर हुआ शिवमय
Update24x.in :-
रतलाम l महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रेल नगर स्थित महाकालेश्वर महादेव मंदिर पर बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया एवं महा आरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गयाl महा आरती में नगर की समस्त महिलाएं सहित अनेक पुरुष सम्मिलित हुए और सभी ने सामूहिक रूप से भगवान शिव जी की महा आरती का लाभ लियाl महा आरती के समय रेल नगर स्थित महाकालेश्वर मंदिर पुरा शिव में शिव भक्त हो गयाl रेल नगर की समस्त जनता उपस्थित रही और पूर्ण लाभ प्राप्त किया महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण हुआ जिसमें मंदिर संस्थापक लीलावती व्यास एवं नमो ग्रुप फाउंडेशन जिला अध्यक्ष पंडित ईश्वर व्यास ,नवीन शर्मा ,धर्मेंद्र भाटी ,ललित भाटी ,कन्हैया लाल , हिमांशु ,महिमा ,जनक ,कीर्ति ,सुनील व्यास , रोहित ,अंजू पवार ,विमला ,नेहा ,मीरा ,रुक्मणी पदमा ,नारायण ,अंबालाल जी ,समस्त नगर वासी एवं समस्त शिव भक्त उपस्थित रहे।