बसंत पंचमी पर नए जीवन की शुरुआत

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

बसंत पंचमी पर नए जीवन की शुरुआत

बसंत पंचमी पाटीदार सामूहिक विवाह समिति के अन्तर्गत गरीब परिवार की बेटियों को दी आर्थिक सहायता ।

Update24x.in:- 

रतलाम  । ऐसे परिवार जो गरीबी के कारण अपनी कन्या का विवाह अच्छे विधिवत तरीके से नहीं कर पाते हैं, उन परिवारों हेतु पाटीदार समाज द्वारा पिछले कई वर्षो से लगातार प्रयास कर अनेकों गांवों में सामूहिक विवाह सम्पन्न किये जाते हैं।
 पाटीदार सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब परिवार की बेटियों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ गृहस्थ जीवन की स्थापना हेतु उपहार मे आवश्यक सामग्री वर्तन के सामूहिक सिचावनी दान स्वरूप आई नगद राशि भी प्रदान कि गई  । 
अखिल भारतीय हरिद्वार शांति कुंज गायत्री परिवार की तर्ज पर बसंत पंचमी  शुभ मुहूर्त तिथि मे किया गया ।
पाटीदार समाज प्रति वर्ष अनुसार  इस वर्ष का 27 वा  सामूहिक विवाह सम्मेलन रेलवे ब्रिज के पास जेतपुरा सोनी रोड, पाटीदार समाज  धर्मशाला पिपलिया मंडी में संपन्न  हुआ ।
ज़िला धार  में सरदार पटेल विद्यालय मे सामूहिक विवाह समेलन मैं 62 जोड़े मंगल परिणय सूत्र में बंधे ।
रतलाम जिले के पीपलोंदी गांव मे समाज के 
9 जोड़े ने नव दाम्पत्य जीवन में एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाई ।
 पिपलिया मंडी में  पाटीदार समाज धर्मशाला का भी  लोकार्पण हुआ इस अवसर पर समाज की कई हस्तियां हुई  सम्मिलित सुश्री कविता पाटीदार राज्यसभा सदस्य नंदकिशोर पाटीदार  प्रदेश महामंत्री पाटीदार समाज, सरदार पटेल युवासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष जीवन पाटीदार ,प्रदेश महामंत्री महिला संगठन भारती पाटीदार, पूर्व प्रांताध्यक्ष महेंद्र भाई पाटीदार भोपाल, पूर्व प्रांताध्यक्ष दीनदयाल  पाटीदार ,सरदार पटेल युवा संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पाटीदार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश  कनावटी, ट्रस्ट अध्यक्ष मंदसौर विष्णुप्रसाद   प्रोफेसरडॉ पी एल पाटीदार, नरेंद्र पाटीदार भाजपा, सुरेश पाटीदार सिमलावदा, ईश्वर लाल पाटीदार जाबड़ा धार,समरथ लाल पटेल तितरी, जमनालाल पाटीदार तितरी, जिला अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति दुर्गा डॉ विजय  , प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती चेतना पाटीदार  रतलाम, जिलाअध्यक्ष भारती पाटीदार, गोविंद रामजी  पाटीदार रतलाम  , दशरथ लाल  पाटीदार  शिक्षक  साकताली , पवन पाटीदार नीमच, भाजपा  जिलाअध्यक्ष, दिनेश जी बाला गुड़ा,  रवि घोड़ा  ,कमलेश पाटीदार पिपलिया विसनिया, पाटीदार विकास परिसद ट्रस्ट के अध्यक्ष   लक्ष्मी नारायण  पाटीदार विवाह आयोजन समिति अध्यक्ष सत्यनारायण  पाटीदार मनासा खुर्द,  समितिसभी पदाधिकारीगण,  संचालन प्रहलाद पाटीदार बामनिया,एवं ईश्वर लाल पाटीदार लसुडावन ने किया।
 समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे सफल आयोजन के लिए  समिति पदाधिकारी सहित सभी को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं   सभी अथितियों का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया

दौलत राम पाटीदार की रिपोर्ट