ताल थाना पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ तीन युवकों को पकड़ा
Latest News Hindi News Ratlam Smachar

ताल थाना पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ तीन युवकों को पकड़ा
Update24x.in :-
रतलाम। पुलिस कप्तान अमित कुमार के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ पर पुलिस ने अंकुश लगा रखा है इसी के चलते ताल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई । पुलिस ने सांगाखेड़ा फंदा ताल नाका महिदपुर रोड से तीन युवकों को पकड़ा और उनके कब्जे से 24 किलो मादक पदार्थ गंज बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत 24 लाख रुपए आकी गई है । पुलिस ने तस्करों के खिलाफ 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद कर लिया है ।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार :-
01. सोनु पिता बगदीराम जाति माली उम्र 33 साल निवासी वार्ड क्रमांक 14 ताल
02. आशीष पिता मुकेश जाति मीणा उम्र 33 साल निवासी काँजीकुँआ ताल
03.मनोज पिता जगन्नाथ जाति खटीक उम्र 23 साल निवासी रावला गली ताल।
बरामद/जप्त माल :-
24 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 2,40,000 हजार रुपये
सराहनीय योगदान :- निरी पतिराम डावरे थाना प्रभारी ताल ,उनि दिनेश राठौर चौकी प्रभारी खारवाकला, सउनि आर सी भम्भोरिया, सउनि पंकज भम्भोरिया, आर 328 शुभम सिहं, आर 1033 विश्वेन्द्र जाट, आर 377 राहुल पाटीदार, आर 998 ईश्वर धाकड़, मआर 1145 प्रिया ठाकुर व सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्र आर हिम्मत सिंह, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास, आर राहुल पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा है।