जिले में 2 लाख से अधिक मच्छरदानी होगी वितरित - डॉ  प्रजापति

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

जिले में 2 लाख से अधिक मच्छरदानी होगी वितरित - डॉ  प्रजापति

  जिले में 2 लाख से अधिक मच्छरदानी होगी वितरित - डॉ  प्रजापति

Update24x.in 

रतलाम । स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जिले में मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी वितरण कार्य का शुभारंभ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विधानसभा संयोजक एवं रोगी कल्याण समिति सदस्य मनोहर पोरवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, रोगी कल्याण समिति सदस्य हेमंत राहोरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा मच्छरदानी का वितरण किया गया। 

समारोह में मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं ने बजट में सुना होगा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आपके महत्व को समझा है। यह एक संवेदनशील प्रधानमंत्री का कदम है, कि जो समाज की मुख्यधारा में काम करने वाले लोगों की सोचते है, उनका यह चिंतन आप लोगों को भी होना चाहिए। आप एक ऐसी कड़ी हो, जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक के दुख और तकलीफ को दूर कर सुख पहुंचाते हो। यह पुण्य का काम भी आप लोगों के जिम्मे है। समाज कल्याण में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. प्रमोद प्रजापति ने बताया कि जिले में कुल 82 हजार परिवारों में 2 लाख 45 हजार मच्छरदानियां वितरित की जाएगी। इनमें रतलाम शहर में 1 लाख 4 हजार मच्छरदानियो का वितरण होगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आनंद चंदेलकर, मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर निर्मल जैन , डाॅ. गौरव बोरीवाल,  आशीष चैरसिया , मीनाक्षी गौड़ ,  सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, हितग्राही एवं आशा कार्यकर्ताएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के आरंभ में सीएमएचओ डाॅ. चंदेलकर सहित अन्य अधिकारियों द्वारी मंत्री श्री काश्यप के साथ अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रोगी कल्याण समिति सदस्य हेमंत राहोरी ने किया एवं आभार मीडिया अधिकारी आशीष चैरसिया ने माना।