पति ही निकला अपनी पत्नी सहित दो बच्चों का कातिल

पति ही निकला अपनी पत्नी सहित दो बच्चों का कातिल

आरोपी रेलकर्मी गिरफ्तार घटना के बाद भी आरोपी घटना स्थल वाले मकान में रह रहा था पारिवारिक विवाद में की हत्या आरोपी की दूसरी पत्नी थी मृतिका


रतलाम शहर के करीब 15 किलोमीटर दूर कनेरी रोड़ पर विध्यवासिनी में एक रेलकर्मी ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर शव अपने ही घर मे गड्ढा खोद कर शव गाड़ दिया था । घटना तकरीबन 1 महीने पुरानी है जिसका खुलासा रविवार को हुआ । 

 सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पुलिस ने विंध्यवासिनी पहुंच कर गड्ढा खुदवा कर शव बाहर निकलवाए । मौके पर पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी , सीएसपी हेमन्त सिंह चौहान , सहित पुलिस अधिकारी एवं बल मौजूद था । पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी ने बताया आरोपी पति राजू पिता राजेश तलवाडिया है । इसने दूसरी शादी निशा से की थी । पहली पत्नी का भी प्रकरण चल रहा है । आरोपी ने पत्नी निशा दो बच्चे अमन 7 और खुशी 4 की कुल्हाड़ी से  हत्या कर अपने घर  मे गढ्ढा खोद कर गाड़ दिया था । शव डीकम्पोज हो गई हैं । शव को जिला अस्पताल भिजवाया ग़या है । पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी को गिरप्तार कर लिया है। आरोपि से ओर भी पूछताछ की जा रही है । आरोपी घटना के बाद भी इसी घटना स्थल वाले मकान में ही रह रह था।