रतलाम जिले मैं 15 गोल्ड 8 रजत पदक जीते
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

विभागीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न हुई
Update24x.in:-
रतलाम जिले मैं 15 गोल्ड 8 रजत पदक जीते
रतलाम/ जनजाति कार्य विभाग मध्य प्रदेश की विभागीय राज्य स्तरीय फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता शिवगढ़ में संपन्न हुईl इसमें बैतूल मंडला खरगोन, झाबुआ जोबट अलीराजपुर कुक्षी सिवनी रतलाम जिले से लगभग 120 खिलाड़ियों ने भाग लियाl इस प्रतियोगिता से 26 बालक एवं बालिकाएं प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता शमशाबाद विदिशा में आगामी 15 से 19 सितंबर को जनजाति का विभाग की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगेl चयन हुए खिलाड़ियों को रतलाम सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह एवं सहायक संचालक सुश्री प्रीति जैन ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीl निर्णायक के रूप में चंद्रशेखर लश्करी अजय सिंह बेस प्रकाश नारायण भाटी चंद्रशेखर रामटेकेकर सुश्री अदिति अकोदिया, रईस खान, प्रभात शर्मा, निर्मल सिंह चौहान, मुबारक खान, प्रभु दयाल बोराणा, परमजीत सिंह, मनोहर मेवाड़ा, आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन एवं आभार चंद्रशेखर लश्करी ने मानाl सभी विजेता विजेताओं को मेडल बनाए गए जबकि बाहर से आए ऑफिशियल को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए l