मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक में कई निर्णय लिए
Breaking news - Latest-news - hindi news -crime news - hindi news

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक में कई निर्णय लिए
Update24x.in :-
रतलाम । मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की प्रान्तीय बैठक, क्षत्रवीर सिह राठौर की अध्यक्षता, शैक्षिक महासंघ के महेन्दर कपूर के पशुपतिनाथ अतिथि सभागार मन्दसौर मे सम्पन्न हुई।
इस आयोजित बैठक मे मेजबानी मन्दसौर द्वारा की गई, प्रदेश के विभिन्न जिलो से आऐ अध्यक्ष, सचिव, सगठन मन्त्री का स्वागत मात्र शक्ती ने तिलक लगाकर, मध्यप्रदेश शिक्षक संघ पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक का शुभारंभ मा वीणावदनी की पूजन अर्चन कर हुई। बहनो द्वारा सरस्वती वदना कर बैठक प्रारंभ कर दी गई। इस बैठक मे वार्षिक सदस्यता बढने, शिक्षक सवर्गीय समस्याए सदन मे रतलाम की ओर से सर्वेश कुमार माथुर, जितेन्द्र सिंह चौहान गोपाल उपाध्याय, ने रखी गई। इस बैठक मे सगठन मन्त्री रतनलाल मालवीय, बी एल मढौतीया भी उपस्थित हुए।
अध्यापक स्वर्गीय को नियुक्त किए गए दिनांक से वरिष्ठता बहाल हो, पदोन्नत की मांग, गैरशिक्षकीय कामकाज पर प्रतिबंध लगाए, प्रायवेट विद्यालय मे अध्ययनरत विद्यार्थीयो को 25%कोटा रद्द कर दिया जाए। आदि मांग मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की ओर से रखी गई।