रावटी अंधे कत्ल का पर्दाफाश ,तीन आरोपी पकड़े
Breaking news - Latest-news - hindi news -crime news - hindi news

रावटी अंधे कत्ल का पर्दाफाश ,तीन आरोपी पकड़े
Update24x.in :-
रतलाम । रावटी मे हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। आरोपियो ने सिर्फ इसलिए युवक को मौत के धाट उतार दिया कि उसने सेमपवेल के कमरे मे शराब पीने से मना किया था । पुलिस ने आरोपियो को धरदबोचा है ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को रावटी में बाला पिता बाबूलाल भाबर उम्र 40 वर्ष निवासी कुंवर पड़ा की हत्या की सूचना मिली थी । पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए गहन जांच की पुलिस की तत्परता के कारण पुलिस ने हत्या का जल्द खुलासा कर दिया । पुलिस अधीक्षक अमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका एसडीओपी निमल बघेल रावटी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने आखिरकार आरोपियों को ढूंढ निकाला । मृतक बाला भ।वर का इतना दोष था कि उसने रावटी स्थित पी एच ई के सेमपवेल कमरे में आरोपियों को शराब पीने से रोका था ।इसी रंजिश में आरोपियों ने बाला की हत्या कर दी आरोपियों ने बाला के सर और पेट पर गंभीर चोट पहुंचाई थी जिससे उसके प्राण निकल गए । पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने आरोपी अर्जुन पिता बाबूलाल गरवाल निवासी कुंडी का टापरा , वीरेंद्र उर्फ विरू पिता मदनलाल निवासी माता की बीड़ प्रभु पिता रामा खड़िया निवासी मलवासी को पकड़ लिया गया है । पुलिस इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड मांगा है ताकि उनसे और पूछताछ की जा सके इस मामले में रावटी थाना प्रभारी जयप्रकाश चौहान बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान उप निरीक्षक मोहम्मद इरफान खान उप निरीक्षक निशा चौबे साइबर सेल के अधिकारी एवं कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही ।