आदिवासी छात्र संगठन ने सोपा ज्ञापन

Ratlam Smachar

आदिवासी छात्र संगठन ने सोपा ज्ञापन

 आदिवासी छात्र संगठन ने सोपा ज्ञापन

 Update24x.in :- 

 रतलाम  । विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन कुलपति के नाम स्वामी विवेकानंद शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम प्राचार्य के नाम  कुलपति  को संबोधित कर के ज्ञापन सौपा ।   प्रतिवेदन के माध्यम से, कॉमर्स कॉलेज रतलाम के विद्यार्थी बीकॉम थर्ड ईयर के हिंदी/अंग्रेजी के पेपर को OMR सीट पर लिए गए टेस्ट के परिणाम में 100 में से जीरो अंक दिए गए  रिजल्ट की जांच करके फिर से परिणाम जारी करने की मांग की गई..!


उपस्थित सभी छात्र संगठन के पदाधिकारी एवं छात्र 
आदिवासी छात्र संगठन के दिनेश माल, सावरिया निनामा, 
राष्ट्रीय शिक्षित युवा के महेश मालवीय, 
जवान सिंह डामोर, पिंकेश कटारा, मुकेश भगोरा, गुड्डू डिंडोर, आदि बड़ी संख्या में छात्र-शामिल रहे।।