नामली पुलिस द्वारा ब्राऊन शुगर (स्मैक) के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Breaking-news Latest-news crime -news hindi- news

थाना नामली पुलिस द्वारा ब्राऊन शुगर (स्मैक) के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Update24x.in :- रतलाम । पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय एवं सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लगातार निर्देश दिये गये हैं। जो श्रीमान के निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली विक्रमसिंह चौहान थाना नामली की विशेष टीम द्वारा दिनांक 28.07.2024 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सोनू पिता मुकेश रेगा जाति तैली उम्र 24 वर्ष निवासी सेमलिया रोड़ नामली एवं आरोपी चरणसिंह पिता रघुवीरसिंह चौहान जाति राजपुत उम्र 35 साल निवासी स्टेशन रोड नामली को 9.14 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) के साथ गिरफ्तार कर दोनो आरोपियों से पुछताछ में उक्त ब्राऊन शुगर भेरुसिंह निवासी सैलाना जिला रतलाम से लाना बताया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रं.320/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया हैं। मामले में फरार आरोपी भेरुसिंह निवासी सैलाना की तलाश की जा रही हैं।
गिरफ्तार आरोपी :-
01.सोनू पिता मुकेश रेगा जाति तैली उम्र 24 वर्ष निवासी सेमलिया रोड़ नामली
02.चरणसिंह पिता रघुवीरसिंह चौहान जाति राजपुत उम्र 35 साल नि.स्टेशन रोड नामली
फरार आरोपी :- भेरुसिंह निवासी सैलाना
जप्त मश्रुका :-
ब्राउन शुगर(स्मैक) कुल 9.14 ग्राम, दो मोबाइल फोन व नगदी 800 रुपये, जप्तशुदा सामग्री कुल किमती करीबन 42800/- रुपये