जनहित संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन  शुरू 

latestnews--hindi-samachar-ratlamnews-390

जनहित संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन  शुरू 

जनहित संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन  शुरू 

Update24x.in:-

 रतलाम ।  जावरा जनहित संघर्ष समिति द्वारा हुसैन टेकरी चौराहा से लेकर धाकड़ चौराहा तक एमपीआरडीसी मुर्दाबाद के नारों के साथ एक विशाल बाइक रैली निकाली गई। रैली के पश्चात धाकड़ चौराहा पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत की गई। इस आंदोलन में 200 से अधिक पीड़ित किसान समर्थन के साथ बैठे। आंदोलन प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। धरने के दौरान समिति ने अपनी प्रमुख मांगें बताते हुए कहा कि

नया एलाइनमेंट रद्द करने की मांग – हिंगलाज माता मंदिर से हुसैन टेकरी चौराहा और हुसैन टेकरी चौराहा से भुतेड़ा तक जो नया एलाइनमेंट प्रस्तावित है, उसे तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए।

पुराने अधिग्रहण पर फोरलेन निर्माण – सरकार द्वारा 2010 में जोयो चौराहा से भुतेड़ा तक जो पुराना अधिग्रहण (145 फ़ीट) किया गया था, उसी पर सिटी फोर लेन का निर्माण ज़मीन के स्तर पर किया जाए वही आगे की मांगे रखते हुए समिति ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो अन्य राज्यों की तरह यहां भी आंदोलन तेज़ होगा और इस दौरान होने वाली किसी भी अप्रिय घटना की पूरी ज़िम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।