शातिर बदमाश द्वारा धर्म परिवर्तन का प्रयास
latestnews--hindi-samachar-ratlamnews-390

शातिर बदमाश द्वारा धर्म परिवर्तन का प्रयास
अनुसूचित जाति की पीड़िता ने लगाया आरोप
पीड़िता ने कलेक्टर और एसपी को की शिकायत
Update24x.in :-
रतलाम l एक अनुसूचित जाति की महिला ने कलेक्टर एवं एसपी को शिकायत दर्ज कराई है कि एक वर्ग विशेष के व्यक्ति द्वारा जो शातिर बदमाश है उसे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहा है l
मामला रतलाम का है बदला नाम (कमला) ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्टोरेट पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि एक वर्ग विशेष के व्यक्ति द्वारा लगातार उसे परेशान किया जा रहा है और उसके खिलाफ उसकी इन हरकतों के कारण अभी तक तीन बार स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कर चुकी हूं लेकिन उसके बावजूद भी वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है और आए दिन मेरा पीछा करता है इतना ही नही फोन लगाकर धमकता है कि तू समझौता कर ले या फिर तू मेरे साथ रह और धर्म परिवर्तन कराकर तुझ में अपनी पत्नी बना लूंगा ।विरोध करने पर परिवार के लोगों को एवं मुझे जान से मारने की धमकी देता है । पीड़िता का कहना है कि उसकी धमकी से वह और उसका परिवार परेशान है और घर से बाहर निकलने से डर रहा है । पीड़िता ने कलेक्टर एवं एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज करा कर मांग की है कि ऐसे बदमाश के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाए और मेरे मैरी जान माल की रक्षा की जाए ।
वहीं अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ के जिला अध्यक्ष बबलू दसोरिया और युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र मालवीय एवं युवा नेता ऋषि भारती जावरा ने चेतावनी दी है कि यदि पीड़िता को न्याय न मिला तो वह उग्र आंदोलन करेंगे l