विमान दुर्घटना को लेकर योग साधकों ने दी श्रद्धांजलि

latestnews--hindi-samachar-ratlamnews-390

विमान दुर्घटना को लेकर योग साधकों ने दी श्रद्धांजलि
विमान दुर्घटना को लेकर योग साधकों ने दी श्रद्धांजलि
Update24xin :-
 
 रतलाम।आज दिनांक 13 जून 2025 शुक्रवार को देश में हुए सबसे भयानक हवाई त्रासदी जिसमें लगभग 268 यात्री व अन्य लोगों की दुखद आकस्मिक मृत्यु पर कॉलेज रोड स्थित मानव सेवा योगशाला के सभी योग साथियों द्वारा मृत आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई। इस दुखद विषाद दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए योग गुरु रामबाबू यादव, दिनेश वाघेला व अन्य सदस्यों द्वारा प्रार्थना की गई कि उनके परिवार को भी इस दुख को सहन करने की भगवान शक्ति प्रदान करें।