हत्या के विरोध में "सकल जैन श्री संघ" के तत्वाधान में निकली रैली *
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

*जैन आचार्य 108 श्री कामकुमार नंदीजी महाराज साहब की निर्मम हत्या के विरोध में "सकल जैन श्री संघ" के तत्वाधान में निकली रैली *
*रतलाम में निकला जैन धर्मावलंबियों का एवं अहिंसा प्रेमियों का विशाल रेला*
सकल जैन श्री संघ के तत्वाधान में सकल जैन समाज की निकली इस रैली में प्रथम बार रतलाम में विराज रहे सभी जैन संप्रदायों के साधु संतों का भी समागम एवं उद्बोधन प्राप्त हुआ l
परम पूज्य आचार्य देव श्री कुलबोधी विजयजी म.सा. - भूवन भानू संप्रदाय ,
परम पूज्य गणीवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा.(आराधना भवन),
परम पूज्य दिलीपमुनी जी म.सा. - स्थानक वासी , उमेशमुनी संप्रदाय,
इसी के साथ ही दिगंबर गणिनी आर्यिका 105 सौहार्द मति माताजी ससंघ ने भी दो बत्ती स्थित मंच पर अपना प्रेरक उद्बोधन समाज को प्रदान किया l
जैन समाज के सभी धर्मावलंबियों ने 12:00 बजे तक अपना व्यापार व्यवसाय बंद रखा l
रैली में सकल जैन श्री संघ के संरक्षक हिम्मत कोठारी , शहर विधायक चैतन्य कश्यप के साथ ही सकल जैन श्री संघ के सभी पदाधिकारी एवं रतलाम नगर में जैन समाज के सभी अट्ठारह संघों के प्रमुखों के साथ ही महेंद्र कटारिया , श्री श्री पारस saklecha , नगर के सभी जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारी एवं सभी महिला मंडल एवं बालक मंडल के सदस्य पूरे जोश के साथ उपस्थित रहे l और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा l
सभा का संचालन मांगीलाल जैन ने किया l
ज्ञापन का वाचन राजेश नरसिंहपुरा ने करा l
सकल जैन श्री संघ की ओर से आभार प्रदर्शन श्री प्रीतेश जी gadiya ने एवं
सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से आभार प्रदर्शन श्री कीर्ति बड़जात्या ने माना l