पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यालय में सफाई कर दिया नया संदेश

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यालय में सफाई कर दिया नया संदेश

 मुख्यमंत्री एवं डीजीपी  के निर्देशानुसार रतलाम पुलिस ने चलाया सफाई अभियान

Update24x.in  :- 

रतलाम ।  मुख्यमंत्री  म.प्र. शासन  मोहन यादव एवम पुलिस महानिदेशक  पुलिस मुख्यालय म.प्र. भोपाल  सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशानुसार  दिनांक 18.01.23 को पुलिस अधीक्षक रतलाम  राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में जिला पुलिस रतलाम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम  राकेश कुमार खाखा के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम  अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में जिले के समस्त कार्यालय भवनों, थानों, चौकियों एवम पुलिस लाइन  के समस्त बल द्वारा श्रम दान कर थानों एवम कार्यलयों की साफ सफाई की गई। एएसपी रतलाम  राकेश खाखा एवम सीएसपी  अभिनव कुमार बारंगे द्वारा स्वयं भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवम रक्षित लाइन में साफ सफाई की गई। इस दौरान पुलिस लाइन एवम पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बल उपस्थित रहा।
           नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव कुमार बारंगे द्वारा कार्यालयीन स्टाफ के साथ कार्यालय की सफाई में भाग लिया तथा शहर के सभी थानों पर थाना प्रभारियों एवम थाना स्टाफ के साथ थानों एवं परिसर की साफ सफाई की गई। जिले के सभी अनुभाग में एसडीओपी/सीएसपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों एवम थाने के पुलिस स्टाफ के साथ थाना एवं थाने परिसर की साफ सफाई की गई।