वार्षिक उत्सव में जमा रंग
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न
रतलाम:- रतनपुरी ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला रतलाम द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर मांगरोल में रंगमंचीय सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मथुरा लाल डामर (विधायक रतलाम ग्रामीण), श्रीमती साधना बद्री लाल जायसवाल (अध्यक्ष जनपद पंचायत रतलाम), ईश्वर लाल पाटीदार (म. प्र. कृषक आयोग के पूर्व अध्यक्ष), महेंद्र सिंह मंडलोई जिला प्रमुख रतलाम, डॉक्टर साहब श्री हरि बल्लभ शर्मा कोषाध्यक्ष , शिवनारायण पाटीदार सोनालिका ट्रैक्टर्स डीलर, सुभाष कपड़िया अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर मांगरोल, राधेश्याम राजाराम करावत (कार्यक्रम में भोजन के दानदाता), श्रीमती गायत्री भरत लाल चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत मांगरोल, एवं सतीश जोशी अखिल भारतीय कवि नगरा, कार्यक्रम में उपस्थित रहे । कार्यक्रम में रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरा लाल डामर द्वारा 5 लाख की राशि की घोषणा की गई एवं जनपद पंचायत रतलाम अध्यक्ष श्रीमती साधना बद्री लाल जायसवाल द्वारा शौचालय कांप्लेक्स प्रदान करने की घोषणा की गई। विद्यालय के पूर्व छात्र धर्मेंद्र पांचाल विनोद करावत चंदन जी पाटीदार प्रदीप जी करावत द्वारा विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे हेतु 5100*4=20400 की राशि प्रदान की गई कार्यक्रम श्री गणेश वंदना से प्रारंभ होकर उसके पश्चात भैया बहनों द्वारा बढ़-चढ़कर एक से एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं श्री राम जन्म भूमि में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का एक कार्यक्रम भैया बहनों द्वारा प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रमों के माध्यम से भैया बहनों ने संपूर्ण ग्राम वासियों का मन मोह लिया और पूरा माहौल श्री राम मय हो गया और जय श्री राम के नारे लगने लगे श्री राम जी की महा आरती की गई । इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और आचार्य परिवार भी सम्मिलित हुए।
सभी ग्राम वासियों ने भैया बहनों का उत्साहवर्धन किया और सहयोग राशि भी भेंट की इस कार्यक्रम में 215 भैया बहनों ने अपनी प्रस्तुती दी एवं आचार्य परिवार ने अथक प्रयास कर इन भैया बहनों का सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरसिंह दास बैरागी द्वारा किया गया । कार्यक्रम का आभार विनोद करावत संयोजक मंडल सदस्य द्वारा किया गया।