फेडरेशन ऑफ एमपी टेंट एसोसिएशन भोपाल में रतलाम जिले को मिली महत्वपूर्ण भूमिका
latestnews--hindi-samachar-ratlamnews-390

फेडरेशन ऑफ एमपी टेंट एसोसिएशन भोपाल में रतलाम जिले को मिली महत्वपूर्ण भूमिका
(शपथ ग्रहण एवं मिलन समारोह )
Update24x.in :-
रतलाम । फेडरेशन आफ एम.पी. टेंट एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारी का शपथ ग्रहण एवं मिलन समारोह भोपाल में प्रदेश कार्यकारिणी एवं भोपाल टेंट लाइट कैटरर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया जिसमें रतलाम जिला टेंट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन से प्रदेश कार्यकारिणी में मनोनीत पदाधिकारी को शपथ दिलवाई गई एवं सम्मानित किया गया जिसमें-
(1) आशुतोष वशिष्ठ- (प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोर कमेटी मेंबर)
(2) सुभाष मूणत - (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)
(3) संदीप बोथरा- ( सचिव)
(4) कमल सिंघल- (सह सचिव)
(5) अनोखी लाल दख - (कार्यकारिणी सदस्य)
(6) राजकुमार अग्रवाल (कार्यकारिणी सदस्य)
(7) नवल किशोर अग्रवाल (कार्यकारिणी सदस्य)
(8) करणपाल सिंह सिसोदिया, आलोट- (कार्यकारिणी सदस्य)
(9) पीरुलाल बोरिया, रावटी- (कार्यकारिणी सदस्य)
रतलाम जिला टेंट एसोसिएशन को प्रदेश में महत्वपूर्ण भूमिका मिलने पर जिले के समस्त टेंट व्यवसाईयों मैं हर्ष व्याप्त है तथा प्रदेश कार्यकारिणी एवं कोर कमेटी मेंबर का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया!
अतिथियों द्वारा मंच से शासन प्रशासन द्वारा यह मांग की गई कि जैसे ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जा रहा है उसी भूखंड में शान द्वारा टेंट पैरवसाईयों को भी रियायती दर्पण टेंट गोदाम बनाने की अनुमति प्रदान की जाए क्योंकि टेंट व्यवसाय योग का भी समान ट्रांसपोर्टिंग के जरिए ही एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित होता रहता है । अतिथियों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा दिए गए आह्वान बेटी पढ़ाओ बेटी बचाव में बेटियों की शादी पर लगाया जा रहा है जीएसटी टैक्स 18 परसेंट की जगह 12 परसेंट करने की भी मांग की गई,, अतिथियों द्वारा अपने माल की सुरक्षा हेतु अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था अपने गोदाम में करने का भी आव्हान किया गया
मनोनीत समस्त पदाधिकारी को शपथ ग्रहण के पश्चात मनोनयन पत्र, बेंच, आइडेंटी कार्ड एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
उक्त जानकारी प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष वशिष्ठ द्वारा दी गई।