एडवांस मेडिटेशन कार्यक्रम

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

एडवांस मेडिटेशन कार्यक्रम

      रतलाम  मे  एडवांस मेडिटेशन कार्यक्रम 

    Update24x.in 

  रतलाम l आर्ट ऑफ लिविंग रतलाम द्वारा क्रिसमस स्पेशल चर दिवसीय एडवांस मेडिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इस कोर्स में 72 पार्टिसिपेंट ने भाग लिया l कार्यक्रम को सम्पन्न करवाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग चंडीगढ़ से पधारे वरिष्ठ प्रशिक्षक द्वय सुनील गंभीर एवं अंजना गंभीर द्वारा किया गया l कार्यक्रम में रतलाम के अलावा बड़नगर, उज्जैन, जावरा और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से सत्तर से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया l कार्यक्रम में ध्यान, ज्ञान योग के अलावा प्रतिदिन सत्संग का आयोजन किया गया l सत्संग के लिए दिल्ली से पधारे सुमेरु संध्या सिंगर गगन राठौर के भजनों ने समा बांधा l

कार्यक्रम के अंत  मे स्वामी प्रवीण जी के सानिध्य में रुद्र पूजा के साथ हुआ l

इस अद्भूत कार्यक्रम का आयोजन रतलाम आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षको के साथ पुरु परमार व पूर्व अपेक्स सदस्य शिवनारायण पाटीदार एवं स्वयं सेवक श्रेय, प्रतिष्ठा, गृहिता, पुष्पा तेजसिंह चौहान ZTC लोकेंद्र सिंह जी कोट आदि द्वारा किया गया l