स्व.अटल बिहारी वाजपयी जी की जयंती मनाई
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

नमो ग्रुप फाउंडेशन द्वारा तुलसी जी का पूजन एवं स्व.अटल बिहारी वाजपयी जी की जयंती मनाई
Update24x.in :-
रतलाम l नमो ग्रुप फाउंडेशन द्वारा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिषद राजबाग रतलाम पर माता तुलसी जी का वेद मंत्रों द्वारा पूजन अर्चना किया गया और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी जी वाजपेई का जन्म जयंती मनाते हुए नमो ग्रुप फाउंडेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी ने स्व.अटल के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहां हम सब के मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्रोत है हमें उन से प्रेरणा लेना चाहिए वह भारतीय जनता पार्टी के कुशल नेतृत्व करने वाले एवं भारत रत्न प्राप्त प्रख्यात वक्त रहे नमो ग्रुप फाउंडेशन द्वारा स्वर्गीय अटल जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन किया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर सभी को मिठाई वितरण कर बधाइया प्रेषित की गई l
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री अशोक गुर्जर,प्रदेश मंत्री गोपाल सोनी,प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन ज्योति,जिला प्रभारी कुसुम सोलंकी,जिला अध्यक्ष कमलेश जोशी ,भावना गुर्जर,नगरअध्यक्ष मंजुला महेश्वरी,जिला महामंत्री मीनाक्षी शर्मा,ईश्वर व्यास,गोलू शर्मा,प्रतिभा आप्टे,नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,जिला उपाध्यक्ष सुरेखा सेन,कैलाश चंद्र,भूपेंद्र बीलवाल,जिला मंत्री सुनील जोशी ,इंदिरा कुमावत,शकुंतला पवार, सीमा गहलोत,गायत्री मिस्त्री, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी सोनगरा,जिला मीडिया प्रभारी वंशिका सेन जिला कोषाध्यक्ष अंजू पवार,नगर कार्यालय मंत्री नर्मदा यादव चेतन गगरानी,नेहा बोरासी,नगर मंत्री राकेश निगम, नगर कोषाध्यक्ष राजीव जी,एडवोकेट चंद्रप्रकाश मालवीया,सुधा बघेल, पुष्पा पाटीदार निशा मोरवाल,अशोक सिंह,नागेश राठौर,निकेश, प्रवीण ,वासुदेव मयंक आदि ग्रुप के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी हिमांशु व्यास ने दी l