संकुल स्तरीय एकल एवं बौद्धिक प्रतियोगिता संपन्न

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

संकुल स्तरीय एकल एवं बौद्धिक प्रतियोगिता संपन्न

*संकुल स्तरीय एकल एवं बौद्धिक प्रतियोगिता संपन्न*

update 24 / विद्या भारती ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला रतलाम द्वारा संचालित मांगरोल संकुल की संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बिजासन माता मंदिर सरस्वती शिशु मंदिर इटावा माताजी में किया गया जिसमें अतिथि श्री शिवनारायण जी पाटीदार सोनालिका ट्रैक्टर्स डीलर एवं श्री चंपालाल जी पाटीदार पूर्व सरपंच इटावा माताजी श्री दशरथ जी पाटीदार उप सरपंच , श्री अमर जी अलावा तहसील प्रमुख रतलाम श्री दीपक जी जैन ग्राम पंचायत सरपंच महोदय श्री दीपक दास जी बैरागी एवं मांगरोल संकुल के संकुल प्रमुख श्री नरसिंह दास बैरागी द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर चंद्रयान 3 मिशन की सफलता के उपलक्ष में समस्त भैया बहन एवं आचार्य परिवार एवं ग्रामवासी द्वारा राष्ट्रगान कर खुशी का इजहार किया गया । इस अवसर पर श्री शिवनारायण जी पाटीदार द्वारा भवन निर्माण के लिए ₹11000 की राशि के सहयोग की घोषणा की गई गांव के वरिष्ठ समाज सेवायों द्वारा भी भवन निर्माण में 40000 के सहयोग की घोषणा की गई। प्रतियोगिता के आयोजन में 145 भैया बहन एवं 25 आचार्य दीदी एवं 75 ग्राम वासी सम्मिलित हुए प्रतियोगिता के पश्चात सभी भैया बहनों ग्रामीणों ने सहयोग कर भोजन करवाया गया*