चलन - अयोध्या के बाद काशी व मथुरा में भी बनेगा भव्य मंदिर - खगेंद्र भार्गव
Latest News Hindi News Ratlam Smachar

- शहर के मुख्य मार्गों से निकला बजरंग दल का शौर्य संचलन
- अयोध्या के बाद काशी व मथुरा में भी बनेगा भव्य मंदिर - खगेंद्र भार्गव
Update24x.in :-
रतलाम। विश्व हिंदू परिषद - बजरंग दल द्वारा नगर में भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई। यात्रा में बजरंगी हाथों में तलवार व दंड लेकर शामिल हुए। नगर के कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें मुख्य वक्ता मालवा प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव रहे। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले मंचासीन अतिथियों ने भारत माता व श्रीराम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण किया। मंच पर पंचायती निरंजन अखाड़ा अन्नपूर्णा शक्ति पीठ हरिद्वार के संत श्री 108 महामंडलेश्वर स्वामी मधुसुधानंद गिरी जी महाराज, आरएसएस विभाग संघचालक तेजराम मंगरोदा, विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गहलोत, विभाग सह मंत्री पवन बंजारा, विभाग संयोजक विनोद शर्मा जिला मंत्री गौरव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम रावल, जिला संयोजक मुकेश व्यास सहित अन्य, विभाग जिला और प्रखंड पदाधिकारी मौजूद थे।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रांत संगठन मंत्री भार्गव ने कहा जय श्री राम का नारा दैवीय नारा है। इसे कुछ लोग आज बदनाम करने की कोशिश कर रहे है। इस नारे और भगवान श्री राम की प्रेरणा से बजरंगदल की स्थापना की गई। बजरंगबली को जब अपनी शक्तियां याद दिलाई तो उन्होंने इस नारे को कहा था उसके बाद कारसेवा में भी हिंदू समाज को इसी नारे ने शक्तियां याद दिलाई तब जाकर ढांचा ध्वस्त हुआ। जय श्री राम विजय का नारा है। हमनें प्रस्ताव रखा था तीन मंदिर हमें देदो लेकिन विधर्मी नहीं माने, हमने लड़ कर अयोध्या हासिल किया। अब जल्द ही काशी और मथुरा में भी भव्य मंदिर निर्माण होगा। हम आज नारा देते है अयोध्या तो झांकी है काशी मथुरा बाकी है लेकिन भविष्य में हिंदू समाज यह नारा देगा की अयोधया, मथुरा व काशी तो झांकी है, सारा हिंदुस्तान बाकी है। मुगल जब आक्रमणकारि बनकर आये तब ज़मीनों की कमी नहीं थी। मगर उन्होंने हिंदूओ की आस्था पर आघात किया। जानबुझकर मंदिरों को नष्ट किया। संभल , भोजशाला व अजमेर के उदाहरण हमारे सामने है। खुदाई में शिव, दुर्गा, हनुमान मिल रहे है। यह सब कुछ हिंदू समाज को उसकी शक्ति से प्राप्त हो रहा है।
सोमनाथ से अयोध्या तक श्री राम रथयात्रा को निकलने ना देने की कोशिश हुई। चुनौती दी गई, की निकली तो देख लेना। मगर हमनें आव्हान किया जिसके बाद हिंदू समाज के युवा आगे आए, वही युवा आज बजरंग दल के रूप में हमारे सामने खड़े है। बजरंग दल का काम साहसी लोगों का काम है। यह मुंहतोड़ जवाब देने वालों का संगठन है। विधर्मी अगर हिंदूओ की और आंख उठाकर देखेंगे तो उनकी आंखें निकाल ली जाएगी। गाय की तस्करी हो, बहनों की रक्षा, मठ मंदिर की रखा हो या नशे से समाज को दूर रखना हो इन सबके लिए बजरंगदल आदि रात को भी खड़ा है। सेवा सुरक्षा व संस्कार के नारे को धारण कर हम धर्म रक्षा के काम पर निकले है। देश में कई ऐसे शहर है जहां भारत माता की जय नहीं बोला जाता है। हमें बताया जाता है कि सभी धर्म समान है, लेकिन यह असत्य व भ्रामक बात है। दूसरे धर्म का अपमान करने वाला धर्म नहीं बल्कि अधर्म है। अपने विचारों को दूसरे पर थोपना धर्म नहीं अधर्म है। बाहर से आये आक्रमणकारी भारत में धर्म नहीं हो सकते। धर्मनिरपेक्षता से आतंकवाद को बढ़ावा मिला है। आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देना आवश्यक है। हमें यह समझने की जरूरत है की आतंकियों में दया या संवेदना जैसी कोई भावना नहीं होती है। इनसे भाईचारा नहीं निभाया जा सकता, विधर्मी केवल हिंदुओ को चारा समझते है। देश के अंदर पनप रहे विधर्मियों को जिस भाषा में समझ आएगा बजरंगदल उन्हें उसी भाषा में समझाएगा।
आज बजरंग दल का कार्यकर्ता हर समय समाज के लिए खड़ा है
भार्गव के उदबोधन के पश्चात शौर्य यात्रा शहर के महलवाड़ा, घास बाजार, चांदनी चौक, तोपखाना, शहर सराय, सैलाना बस स्टैंड, जेल रोड़ होती हुई पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। जहां समापन किया गया। शौर्य यात्रा का जगह - जगह भव्य स्वागत किया गया।, जिले से यहां मौजूद रहे, विभाग विशेष संपर्क प्रमुख मोहित चौबे, विभाग सेवा प्रमुख राघव त्रिवेदी विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख राहुल सोनी जिला स मंत्री पवन देवड़ा जिला स मंत्री अक्षय गोमें जिला कोषाध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी जिला सहसंयोजक राजा ओहरी जिला सहसंयोजक आशु टॉक जिला सहसंयोजक राहुल हाडा
जिला विशेष संपर्क प्रमुख मनोज पवार जिला गोरक्षा प्रमुख मुन्नू कुशवाहा जिला गौ रक्षा साप्रमुख योगेश चौहान जिला सुरक्षा प्रमुख सोम कटारिया जिला विद्यार्थी प्रमुख कृष्णा भामा जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख हीरालाल सीरवी साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुनील राठौड़ प्रचार पसार प्रमुख रिकी सेन और प्रखंड के पदाधिकारी मौजूद रहे
उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी।