मेघा रोजगार मेले में महिला बाल विकास रतलाम की रही सहभागिता
Breaking-news-hindi-news-latestnews-crimenews-halchal

मेघा रोजगार मेले में महिला बाल विकास रतलाम की रही सहभागिता
Update24x.in :-
रतलाम l जिला रतलाम के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिंहा और हब नोडल अधिकारी सुश्री अंकिता पंडिया के नेतृत्व में महिला बाल विकास की टीम ने एक ओर रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस रतलाम द्वारा आयोजित मेघा रोजगार मेले की सूचना आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से जिले के बेरोजगार युवक युवतियों तक भेजने में सहायता की वही दूसरी ओर दिनांक 27 अप्रैल 2025 को आयोजन स्थल पर महिला बाल विकास की टीम हब के बैनर तले पहुंची । मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप द्वारा किया गया । साथ ही जिला रतलाम के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, संस्था के मुखिया प्रमोद गुगलिया उपस्थित रहे ।
महिला बाल विकास की टीम से पर्यवेक्षक श्रीमती नीलम वाघेला और हब लिपिक श्रीमती यशोदा राजावत ने उपस्थित रहकर कार्य में सहयोग किया । कई कंपनिया आज उपस्थित युवक युवतियों को देगी रोजगार।