* पटवारी संघ ने सौपा ज्ञापन *

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

* पटवारी संघ ने सौपा ज्ञापन *

Update 24 / दिनांक 16/08/2023 को मध्‍य प्रदेश पटवारी संघ की जिला रतलाम शाखा द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय,  जिला पंचायत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी महोदय एवं अधीक्षक भू अभिलेख को पटवारियों की विभिन्‍न लंबित समस्‍याओं मांगों के संबंध में ज्ञापन प्रस्‍तुत किये गये।
पुलिस अधीक्षक महोदय को रतलाम जिले के पटवारी श्री गोवर्धनलाल ओहरी जो कि लगभग दो वर्षों से जेल में बंद हैं एवं इसी प्रकरण में दो फरार सहआरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण इन्‍हें आज तक जमानत नहीं मिल पायी है। जिस हेतु पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन दिये गये थे अत: कल पुन: जिला पटवारी संघ नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन/स्‍मरण पत्र सौंपा गया। साथ ही पूर्व में दो पटवारियों पर FIR दर्ज की गई थी जबकि इस बाबत किसी भी शासकीय कर्मी पर FIR दर्ज  करने से पूर्व संबंधित विभाग से अनुमति लेना आवश्यक होता है। अतः इस हेतु भी पुलिस अधीक्षक महोदय को  ज्ञापन दिया गया ।
तत्‍पश्‍चात केंद्र सरकार की महत्‍वाकांक्षी स्‍वामित्‍व योजना का कार्य भी पूरे जिले में दो वर्षों से अधिक अवधि से चल रहा है एवं लगभग समाप्ति की ओर अग्रसर है। इस हेतु कार्य के संपादन में पटवारियों को मिलने वाली राशि आजतक पटवारियों को शासन द्वारा उपलब्‍ध नहीं कराई गयी है। जबकि इस कार्य को पटवारियों द्वारा स्‍वयं के व्‍यय से संपादित किया गया है। इस हेतु जिला पंचायत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी महोदय को ज्ञापन प्रस्‍तुत कर शीघ्रातीशीघ्र पटवारियों को राशि प्रदान करने की मांग की गयी।
अंत में कलेक्‍टर कार्यालय स्थित अधीक्षक भू अभिलेख जिला रतलाम महोदय को सी एम, पी एम किसान सम्‍मान निधि योजना में नये एप्‍प के वर्जन पी एम किसान 2.0 जारी होने के बाद कई हितग्राहियों के सर्वर की तकनीकी त्रुटि से सम्‍मान निधि की राशि प्राप्‍त न होने से सीएम हेल्‍पलाईन/ जनसुनवाई के माध्‍यम से शिकायत दर्ज की जा रही है। जिस कारण से पटवारियों को अनावश्‍यक रूप से परेशानी का सामना करना पड रहा है एवं शिकायतों का निराकरण पटवारियों के स्‍तर पर संभव न होने पर भी वरिष्‍ठ अधिकारियों द्वारा भी उक्‍त शिकायतों को बंद कराने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। अधीक्षक महोदय को ज्ञापन प्रस्‍तुत कर वरिष्‍ठ स्‍तर पर उक्‍त त्रुटियों के निराकरण हेतु अनुरोध किया गया।
उक्‍त ज्ञापन में जिला अध्‍यक्ष लक्ष्‍मीनारायण पाटीदार, उप प्रांताध्‍यक्ष ध्रुवलाल निनामा, संभागाध्‍यक्ष हेमंत सोनी सहित पूरे जिले के कई पटवारीगण मौजूद रहे।