मीनू अनुसार भोजन और अधीक्षकों का मुख्यालय पर निवास करने के दिए कड़े निर्देश

latestnews--hindi-samachar-ratlamnews-390

मीनू अनुसार भोजन और अधीक्षकों का मुख्यालय पर निवास करने के दिए कड़े निर्देश

छात्रावासी विद्यार्थियों के ख़राब परिणामों की समीक्षा के साथ नया सत्र शुरू होते ही अधीक्षकों की ली बै


मीनू अनुसार भोजन और अधीक्षकों का मुख्यालय पर निवास करने के दिए कड़े निर्देश

Update24x.in :- 

सैलाना। सैलाना और बाजना विकासखंड में स्थित छात्रावासों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के पीछले सत्र के कमजोर परिणाम की समीक्षा और हाल ही में शुरू हुए सत्र में छात्रावासों की अव्यवस्था पर सुधार के लिए विधायक कमलेश्वर डोडियार की अध्यक्षता में सैलाना स्थित संदीपनी सीएम राइज स्कूल में अधीक्षक अधीक्षिकाओं की बैठक आयोजित हुई। छात्रावासों में गंदगी और अव्यवस्था पर विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए क्षेत्र संयोजक भास्कर खीची की उपस्थिति में अधीक्षकों की बैठक में विधायक कमलेश्वर डोडियार ने छात्र छात्राओं को मीनू अनुसार गुणवत्ता पूर्ण भोजन देने, अधीक्षक अधीक्षिकाओं को हॉस्टल के समीप मुख्यालय पर निवास करने, खेल सामग्री वितरण करने, कंप्यूटर क्लास शुरू करने, बीमारी के दौरान बच्चों को बेहतर इलाज इलाज करवाने, नियमित स्वास्थ्य जांचे करने, नियमित रूप से हॉस्टल में पढ़ाई का वातावरण बनाने आदि के सख्त निर्देश दिए।