पटवारी संघ बोला, हमारी मांगों को पूरा करो
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

पटवारी संघ बोला, हमारी मांगों को पूरा करो
Update24x.in :-
रतलाम । आज मध्य प्रदेश पटवारी संघ द्वारा संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के रतलाम जिले के अध्यक्ष तेजपालसिंह चंद्रावत के नेत्रृत्व में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव को दिया गया ।
ज्ञापन में पटवाररियों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में एवं पूर्व में दिये गये ज्ञापन के बिंदुओं के संबंध में उचित कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से सैलाना तहसील के बहाल किये गये पटवारियों के वेतन, जावरा तहसील के निलंबित पटवारी मंगल भार्गव को बहाल किये जाने, विभिन्न पटवारियों के समयमान वेतनमान समस्या एवं जावरा व आलोट अनुभाग के पटवारियों द्वारा 2 वर्ष पूर्व किये गये स्वामित्व योजना के कार्य का आजतक मानदेय प्राप्त न होने पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया गया। ज्ञातव्य है कि स्वामित्व योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके मानदेय के भुगतान हेतु पूर्व कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया था जिसमें जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा भी आदेश दिये जाने के बावजूद जावरा आलोट अनुभाग के पंचायत सचिवों द्वारा भूगतान नहीं किया जा रहा है जिससे पटवारियों में आक्रोश व्याप्त है।
उक्त ज्ञापन में जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार, सचिव धीरज परमार, उपाध्यक्ष गोपाल रावत, रतलाम शहर तहसील अध्यक्ष राजेश रावल, सैलाना तहसील अध्यक्ष भूपेंद्र चावडा , जावरा तहसील से विवेक शर्मा उपस्थित रहे।