आदिवासी छात्र संगठन ने अपनी आवाज बुलंद की
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

रतलाम l आदिवासी छात्र संगठन(ACS) के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय रतलाम में आदिवासी विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर जैसे, संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा में आदिवासी युवाओं के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में 50% के स्थान पर 40% की मांग, व अनुसूचित जनजाति वर्ग के 4000 रिक्त रहे गय पदो को 40% करके आदिवासी युवाओं से भरे जाएं एव विशेष पिछड़ी जनजाति समूह बेगा, भायरियां, एवं सहरिया जनजाति की सीधी भर्ती में आरक्षण प्रतिबंध के संबंध को लेकर, माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के नाम जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया गया,आदिवासी विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी उचित कदम उठाकर आदिवासीयो के हजारों युवाओं का भविष्य संवारने की अपील की, जिस में बड़ी संख्या में संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षार्थी युवा छात्र-छात्राएं, शामिल हुए जिसमें, आदिवासी छात्र संगठन के ACS अध्यक्ष दिनेश माल,जिलाअध्यक्ष सावरिया निनामा, अरविंद चरपोटा, भीमा सिंगाड,दोलसिंह चारेल, पप्पू धामा, राहुल निनामा, राजकुमार पारगी, दीपेश चरपोटा, कमलसिंह खराड़ी,हेमचंद्र झोड़ियां, सुमित माल, सुरेश गरवाल,वीरसिंह गरवाल, छात्राएं लिला डामोर, रीना मईड़ा,उर्मिला मुनिया, गुड़ी डामर, ज्योति चारेल, ममता देवड़ा, कलावती डामर,उर्मिला मईड़ा,रंजना दामा,प्रेमलता मईड़ा,रेखा मईड़ा, आदि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं आदिवासी छात्र संगठन के युवा, शामिल रहे।।