52 किलो ग्राम डोडाचूरा के साथ कार जब्त

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

52 किलो ग्राम डोडाचूरा के साथ कार जब्त

*थाना रावटी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही*


*एमपी राजस्थान सीमा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान 52 किलो ग्राम डोडाचूरा के साथ कार जब्त*

*घटना का संक्षिप्त विवरण–* पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्त पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं एसडीओपी सैलना श्री ईडला मौर्य के मार्गदर्शन में रावटी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश गडरिया के नेतृत्व में थाना रावटी की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए।
              इसी तारत्मय में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए राजस्थान मध्यप्रदेश की सीमा पर ग्राम अमरपुराकला में चैक पोस्ट लगाई गई। दिनांक 10.10.23 को चैकिग के दौरान एक सफैद रंग कि कार बरखेडा कि तरफ से आती दिखी जो चैक पोस्ट के पास आते उसको रोकने पर कार चालक द्वारा कार को हडबडाहट मे वापस पलट लिया जिस पर चालक को रोकने का प्रयास किया परन्तु कार नही रुकी व लापरवाही पुर्वक कार को भगा कर ले गया आगे जाकर देखा तो कार रोड किनारे बने कि.मी. के पत्थर से टक्करा कर रुकी हुई थी। फिर पास जाकर देखा तो कार का आगे का बाये तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर कार मे कोई चालक नही था जो कार छोड कर खडी फसल का फायदा उठा कर भाग गये थे कार हुंडई कम्पनी कि आई 20 सफेद कार होकर कार के अन्दर देखते कार में चार काले बोरे भरे हुवे रखे थे जो चार काले प्लास्टिक बोरो मे डोडाचुरा पदार्थ भरा हुआ होना पाया जो कुल चार बोरे डोडाचुरा का वजन 52 किलो ग्राम होना पाया गया। जो आई 20 कार के अज्ञात चालक का कृत्य अपराध धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से डोडाचुरा कुल वजनी 52 किलो ग्राम किमती करीबन 78000/-. रुपये व कार क्र. GJ03-JC-5954 को विधिवत जप्त किया गया। थाना पर अप.क्र.443/23 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस.एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  प्रकरण में कार क्र. GJ03-JC-5954 के अज्ञात चालक तथा अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत की तलाश जारी है।

*जप्त मश्रुका–* 1.अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजनी 52 किलोग्राम कीमती 78000 रुपये  
2. कार क्र. GJ03-JC-5954

*सराहनीय भूमिकाः–* उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी रावटी श्री प्रकाश गाडरिया, उनि रामसिंह खपेड़,0कार्य.सउनि. धनीराम पाल, कार्य.प्रआर.706 आतिष कुमार धानक, कार्य.प्रआर.690 जगदीश डाबे, आर.475 महेश मैडा आदि एवं थाना रावटी टीम का सराहनीय योगदान रहा।