टेबल टेनिस एवं कुश्ती का दल रतलाम से रवाना

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

टेबल टेनिस एवं कुश्ती का दल रतलाम से रवाना

जनजाति विभाग का टेबल टेनिस एवं कुश्ती का दल रतलाम से रवाना हुआ

Update24x.in:-

रतलाम/ जनजाति कार्य विभाग मध्य प्रदेश का कुश्ती फ्रीस्टाइल एवं टेबल टेनिस के 72 खिलाड़ी इंदौर एवं शमशाबाद के लिए गुरुवार की शाम रतलाम रेलवे स्टेशन से रवाना हुए l सभी विजेता बालक बालिकाएं शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जनजाति कार्य विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगेl खिलाड़ियों को जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह सहायक संचालक सुश्री प्रीति जैन ने शुभकामनाएं दीl इस अवसर पर खेल प्रभारी अजय सिंह बेस, चंद्रशेखर लश्करी, जनरल मैनेजर प्रकाश नारायण भाटी, चंद्रशेखर रामटेकेकर, अदिति अकोदिया, प्रभात शर्मा, तपन व्यास, प्रभु लाल बोराणा, सतीश अदानी, आदि द्वारा पूरे दल कोशुभकामनाएं देते हुए रवाना किया l