4 व 5 मार्च 2023 को भव्य ऐतिहासिक 13 वीं जूनियर बॉडीबिल्डिंग कोम्पीटीशन रतलाम में

रतलाम।रूद्र पैलेस में 03/01/2023 को आयोजित बैठक के दौरान सचिव कुलदीप त्रिवेदी ने बताया की इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन, मुंबई के मार्गदर्शन में राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्य प्रदेश, मुख्यालय, उज्जैन के तत्वावधान में रतलाम के महापौर श्री प्रहलाद पटेल टीम बॉडी बिल्डर्स ऑर्गेनाइजिंग कमिटी द्वारा आगामी 4 व 5 मार्च 2023 को भव्य ऐतिहासिक 13 वीं जूनियर मिस्टर इंडिया, मेंस/जूनियर/मास्टर्स/दिव्यांग/वूमेंस नेशनल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन रत्नपूरी रतलाम में किया जा रहा है।
राकेश मिश्रा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम के महापौर श्री प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में मुख्य आयोजन समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं ओब्ज़रवर श्री अतिन तिवारी, राज्य के चेयर मेन श्री प्रेम सिंह यादव, पूर्व मिस्टर इंडिया, राज्य अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह कुशवाह , एमआईसी सदस्य सयोजक श्री भगत भदोरिया,आयोजन के सूत्रधार निलेश पेटेल व मोहित काला विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिथि द्वारा चैंपियनशिप की आकर्षक ट्रॉफी एवं प्रचार प्रसार के पोस्टर का अनावरण किया गया।
महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया एवं खेलेगा मध्य प्रदेश तो जीतेगा देश की थीम पर स्पर्धा आयोजित की जायेगी । खेल चल समारोह का आयोजन किया जायेगा। नारी सशक्ति करण के अभियान हेतु प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण (महिला बॉडी बिल्डिंग) वूमेंस फिटनेस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता रहेगी। दिव्यांग बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का विशेष आयोजन रहेगा। वरिष्ठ नागरिक 60 वर्ष की आयु के शरीर साधक भी मांस पेशियों का प्रदर्शन करेंगे।
निर्णायकों,पदाधकारियो एवं खिलाडियों के आवास, भोजन, परिवहन की उत्तम व्यवस्था की जायेगी।
निलेश पटेल ने उद्बोधन दिया खिलाडियों को आकर्षक केश प्राइज़, सुंदर मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष समितियों का गठन किया जाएगा । जिसका कार्यभार रितेश नाथ,सोनू यादव ,धर्मेंद्र व्यास, मोहित काले, सुनील सोलंकी, असलम खान,सोनू मिश्रा, राजकुमार शिंदे आदि को प्रभार सौंपा जाएगा। समिति की बैठक का संचालन राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास स्वामी ने किया व आभार सचिव डॉ. कुलदीप त्रिवेदी ने माना। अतिथि स्वागत - (संरक्षक)ओम प्रकाश त्रिवेदी,मोहित काला, रितेश नाथ,अमजद खान, यश शर्मा, शाहबाज खान, सुरेश नायक, सैयद जमील आदि ने किया। इस अवसर पर मेयर श्री प्रहलाद पटेल, सयोजक श्री भगत भदोरिया, नीलेश पटेल का विशिष्ट खेल अभिनंदन राज्य शरीर सौष्ठव संस्था द्वारा मोमेंटो एवं ट्रैक सूट प्रदान कर किया गया।