रतलाम कलेक्टर ने भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 करोड़ रुपए मूल्य की शासकीय भूमि मुक्त कराई

रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है lआज कलेक्टर के मार्गदर्शन में प्रशासन के अमले ने सेजावता सनावड़ा गंगा खेड़ी शिरू खेड़ी आदि क्षेत्रों में भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई की l प्रशासन के अमले ने करीब 150 करोड़ रुपए मूल्य की 117 बीघा जमीन पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से तहस-नहस कर दिया l भू माफियाओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके उस पर फसल उगाई जा रही थी उसे आज हटाने की कार्रवाई की गई l इस मौके पर स्वयं कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एसडीएम संजीव पांडे डीएसपी संदीप निगवाल तहसीलदार श्रीमती अनीता चौकोटिया स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटन वाला के अलावा राजस्व विभाग का अमला और पुलिस कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे हालांकि उक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन के हमले को ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ी क्योंकि कलेक्टर के सख्त रवैए के कारण भू माफियाओं की नींद हराम हो चुकी है कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सख्त लहजे में कहा की किसी प्रकार का अतिक्रमण जिले में नहीं होने दिया जाएगा l
शनिवार को प्रशासन के अमले ने सेजावता में पूना जी देवराज रायसिंह संदीप धाकड़ विजय कैथवास से करीब 11 हेक्टर जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई l प्रशासन के अमले ने सनावड़ा गंगा खेड़ी क्षेत्र में जमीला बी रसीद पिता अब्दुल सादिक पिता शरीफ खान वाजेदा पति इरशाद शरीफन आदि के कब्जे से 10 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई वही रतलाम कस्बे से जफर खान हामिद खां आदि से भी कुछ जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई है l