करोड़ों की जमीन से हटाया कब्जा

करोड़ों की जमीन से हटाया कब्जा

प्रशासन के कब्जे की कार्रवाई से मचा हड़कंप 

   

सर्वे क्रमांक 87 का मामला ईसाई समाज के पास था कब्जा l 

रतलाम l करीब 4 माह बाद जिला प्रशासन ने सर्वे क्रमांक 87 की भूमि को आज कब्जे में लेने की कार्रवाई की तो समाज जनों में अचानक हड़कंप मच गया l

        सैलाना बस स्टैंड महाराणा प्रताप चौक के पास ईसाई समाज के चर्च के नाम पर जमीन है l मिशन कंपाउंड में कुछ जमीन नजूल की भी निकली जिस पर ईसाई समाज के कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था l पूर्व में 14 अक्टूबर को जिला प्रशासन ने नजूल की भूमि पर कब्जा लेने की कार्रवाई की थी जिसके विरोध में ईसाई समाज ने अपना विरोध दर्ज कराया था l प्रशासन के आश्वासन पर समाज जनों ने चक्का जाम वापस लिया था l समाज जन कोर्ट भी गए लेकिन खास सफलता उन्हें नहीं मिली l गुरुवार की सुबह जिला प्रशासन निगम और पुलिस अमले के साथ मिशन कंपाउंड पहुंचा और सर्वे क्रमांक 87 के कब्जे में लेने की कार्रवाई की l