बोलोरो से ले जा रहा था डोडा चूरा पुलिस ने किया नाकामयाब  l 

Latest News Hindi News Ratlam Smachar

बोलोरो से ले जा रहा था डोडा चूरा पुलिस ने किया नाकामयाब  l 

बोलोरो से ले जा रहा था डोडा चूरा पुलिस ने किया नाकामयाब  l 

Update24x.in  


रतलाम  । पुलिस कप्तान अमित कुमार के सख्त रवे ए के चलते जिले का पुलिस हमला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है । इसी कड़ी में कालूखेड़ा थाना पुलिस को डोडा चूरा पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है । कालूखेड़ा थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर नवेली फंटा भाटखेड़ी से एक वाहन बोलेरो क्रमांक mp43 c7806 को रोका और उसकी तलाशी ली तो गाड़ी में डोडा चूरा होने का संकेत मिला  । पुलिस ने जब डोडा छोरा को निकाला और उसका तोल किया गया तो वह 40 किलो डोडा चूरा निकाला । पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुनील पिता पृथ्वीराज पाटीदार उम्र 27 साल निवासी सेमलिया बताया ।  पुलिस ने सुनील पाटीदार को हिरासत में लेकर बोलेरो सहित डोडा चूरा को जप्त कर लिया  । पुलिस पकड़े गए युवक का रिमांड लेकर यह पूछताछ करेगी कि यह तस्कर आखिरकार कहां से डोडा चुरा लाया और कहां सप्लाई करने वाला था  । पुलिस इस तह तक भी जाएगी कि इस युवक के तार किन तस्करों से जुड़े हुए हैं  । फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद कर लिया है ।  इस कार्य में कालूखेड़ा थाना प्रभारी नीलम चोगड़ के अलावा उनके अधीनस्थ कर्मचारियों का सरहानीय सहयोग रहा ।