पति ही निकला पत्नी का हत्यारा

Latest News Hindi News Ratlam Smachar

पति ही निकला पत्नी का हत्यारा

पति ही निकला पत्नी का हत्यारा

बिलपांक थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर महिला की हत्या का किया खुलासा

  पत्नी द्वारा चरित्र शंका से तंग होकर आरोपी ने गला दबाकर कर दी थी पत्नी की हत्या

Update24x.in  :- 

रतलाम।  घटना बिलपांग थाने के ग्राम जहर संदला की है पुलिस के मुताबिक पुलिस को झर संदला निवासी बुलबुल पति राकेश चौधरी जाति गायरी उम्र 21 वर्ष की संदिग्ध मौत होने की सूचना मिली थी । महिला नव विवाहित थी इसलिए पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया और अन्य वैधानिक कार्रवाई की । पुलिस को पीएम रिपोर्ट्स से यह जानकारी मिली की महिला की मौत गला दबाने के कारण हुई है।  इसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और उन्होंने परिवार के अलावा उसके पति राकेश से पूछताछ की । आखिरकार राकेश पुलिस की पूछताछ में टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि उसकी पत्नी किसी भी पार्टी में नहीं जाने देती थी और हमेशा चरित्र शंका करती थी इसकी वजह से वह बहुत परेशान हो चुका था और इसके चलते उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी थी।  पुलिस ने महिला के पति राकेश पिता कैलाश गायरी उम्र 23 साल को हिरासत में ले लिया है ।

इनकी रही सराहनीय भूमिका :-   इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अयूब खान उप निरीक्षक जगदीश चंद्र यादव प्रधान आरक्षक ईश्वर सिंह आरक्षक माखन सिंह आरक्षक हेमंत यादव आरक्षक संजय सोनी एवं साइबर सेल से आरक्षक मयंक व्यास की भूमिका सराहनीय रही ।