दौ व्यक्ति को गांजा मय मो.सा. सहित पकड़ा
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

दौ व्यक्ति को गांजा मय मो.सा. सहित पकड़ा
★घटना का विवरणः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री सिध्दार्थ बहुगूणा (भा.पु.से) द्वारा जिला रतलाम अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों के विरूध्द लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित कर एवं श्रीमान अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा (रा.पु.से) व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हेमंत चौहान (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औ.क्षेत्र रतलाम निरी. राजेन्द्र वर्मा द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही करते अवैध मादक पदार्थ के विरूध्द दिनांक 22.07.2023 को पुलिस थाना औ.क्षेत्र रतलाम द्वारा मुखबिर सुचना पर कार्याही करते टीम गठीत कर पुलिस द्वारा घेराबंदी करते दौ व्यक्तियो को मोटर साइकिल सहित पकड़ा नाम पता पुछा तो मोटरसायकल चालक ने अपना नाम सूरज खराड़ी पिता भीमा खराड़ी उम्र 25 साल निवासी गराड़ थाना सरवन तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम लोकेन्द्र सिंह उर्फ अज्जू पिता नरेन्द्र सिंह राठौड उम्र 51 साल निवासी काटजू नगर रतलाम बताया जो सूरज खराड़ी व लोकेन्द्र सिंह उर्फ अज्जु के बीच में सीट पर एक सफेद प्लास्टिक का थैला था जिसके अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपा रखा था जिसका वजन करते 01 किलो 100 ग्राम होना पाया जो मादक पदार्थ गांजा मय मो.सा. के जप्त किया गया तथा आरोपी सूरज खराडी व लोकेन्द्रसिंह उर्फ अज्जू को गिरफ्तार किया गया कार्यवाही करते थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पर अप.क्र.489/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
जप्त मादक पदार्थ मय वाहन -
कुल 1 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा
क़ीमत लगभग-6000/- रू
मो.सा. क्र. MP43ZB5175
★आरोपी का पूर्ण ब्योराः-
नाम आरोपी
1.सूरज खराड़ी पिता भीमा खराड़ी उम्र 25 साल निवासी गराड़ थाना सरवन 2. लोकेन्द्र सिंह उर्फ अज्जू पिता नरेन्द्र सिंह राठौड उम्र 51 साल निवासी काटजू नगर रतलाम
★सराहनीय भूमिकाः-
निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, उप.निरी. पंकज राजपूत, का.प्र.आर.148 मानसिंह चौहान, आर. 309 नब्बु,आर.324 हिम्मतसिंह, आर.208 राकेश , आर.974 शोभाराम, आर.59 वीरेन्द्र , आर.1170 जोय बारीया, आर.975 दिनेश धनगर, आर.500 दिनेश मईडा की सराहनीय भूमिका रही है।