₹50 में मिलेगा महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

₹50 में मिलेगा महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण

माधव सेवा न्यास ने शुरू किया महिला सिलाई केंद्र, मात्र 50 रुपए में मिलेगा प्रशिक्षण 

Update24x.in  :- 

रतलाम। माधव सेवा न्यास उज्जैन द्वारा रतलाम जिला मुख्यालय के गांव शिवगढ़ में महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। जिसमें आदिवासी अंचल क्षेत्र की महिलाओं व युवतियों को मात्र 50 रुपए मासिक शुल्क में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में न्यास के सचिव विपिन आर्य उपस्थित हुए। आर्य ने न्यास के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए सिलाई केंद्र की महतवता को बताया। केंद्र पर महिलाएं स्वावलंबन तथा राष्ट्र समर्पण के भाव को ग्रहण करेगी। सिलाई सीखने के बाद महिलाओं के सामने रोजगार का एक विकल्प होगा। जिससे उनका आर्थिक आधार मजबूत होगा। आदिवासी अंचल शहर से दूर होते है। यहां ऐसे प्रशिक्षणों की बहुत आवश्यकता है। समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का न्यास का यह छोटा प्रयास है जो निरंतर जारी है।

कार्यक्रम में माधव सेवा न्यास उज्जैन के सदस्य प्रदीप अग्रवाल, न्यास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लखन धनगर, रतलाम सेवा भारती सचिव मोहित कसेरा, जनजाति कार्य प्रमुख, विजेंद्रसिंह चौहान, समाजसेवी भूपेंद्र तातेड़ सहित कई लोग मौजूद रहे। 
कार्यक्रम का संचालन नितेश शर्मा ने किया। अतिथि परिचय योगेश जाट ने  किया।