रेलवे एम्पलाइज यूनियन एवं वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के संयुक्त तत्वाधान में रनिंग स्टाफ की मांगों को लेकर

आज दिनांक 6 जून 2023 को मंडल कार्यालय परिसर पर वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन एवं वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के संयुक्त तत्वाधान में रनिंग स्टाफ की मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया ।गोधरा-रतलाम-गोधरा सेक्शन का वर्किंग रतलाम डिवीजन के बनने के समय से ही रतलाम हेड क्वार्टर के क्रू के पास है , जिसे प्रशासन के द्वारा उसमें कुछ रेशो में वर्किंग गोधरा हेड क्वार्टर को दिया जा रहा है जोकि पूर्ण रूप से गलत है । दोनों मान्यता प्राप्त संस्थाओं एवं रनिंग स्टाफ की एक ही मांग है किसी भी कीमत पर गोधरा हेड क्वार्टर के क्रू को रतलाम डिवीजन में वर्किंग नहीं दिया जाए । वर्तमान में गोधरा क्रू को रतलाम-गोधरा- रतलाम सेक्शन की एलआरडी दी जा रही है ।प्रमुख रूप से इसी का विरोध हो रहा है। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री कामरेड मनोहर सिंह बारठ वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ की मंडल मंत्री अभिलाष नागर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करने वाले साथी मनोहर सिंह बारठ , अभिलाष नागर, मोहम्मद रफीक मंसूरी, ह्रदेश पांडे, प्रताप गिरी, शैलेश तिवारी,नरेंद्र सिंह सोलंकी, हरिश चांदवानी, कुलदीप सिंह चौहान, दीपक गुप्ता, मनीष जोशी, जे के वर्मा,गोरव संत, नवीन बोकड़िया आदि रहे।इसके अतिरिक्त वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के शाखा सचिव पंकज पंवार, अशोक तिवारी, सुनिल चतुर्वेदी शाखा अध्यक्ष राजेश जैन, भुपेंद्र गुज़र युवा समिति के बेनी प्रसाद मीणा, आशीष यादव, कपिल गुर्जर, सुनिल डागर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
प्रदर्शन में लगभग 250 कर्मचारी उपस्थित थे। प्रदर्शन के माध्यम से रेल प्रशासन को चेतावनी देना भी है कि पिछले कई समय से रनिंग स्टाफ के साथ में कई तरह के आदेश मंडल में जारी हो रहे हैं जिसमें दोनों संगठनों को विश्वास में नहीं लिया जा रहा है। इसका ध्यान प्रशासन को आगे रखना होगा संगठनों द्वारा की गई मांग पूरी होने तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
कर्मचारी एकता जिंदाबाद, हमारी मांगे जिंदाबाद, हमारी एकता जिंदाबाद।