अध्यात्म जगत के अगुणित गुणों की खान प्रेरणा स्रोत राजयोगी श्रद्धेय ओम प्रकाश भाई जी

अध्यात्म जगत के अगुणित गुणों की खान प्रेरणा स्रोत राजयोगी श्रद्धेय ओम प्रकाश भाई जी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य दर्शन भवन डोंगरे नगर स्थित सेवा केंद्र पर इंदौर जोन के क्षेत्रीय निर्देशक एवं मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय ओम प्रकाश भाई जी के सातवीं पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया। 

इस कार्यक्रम में news24 से भ्राता गोवर्धन जी चौहान, सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी, ब्रह्माकुमारी गीता दीदी, समाज सेवी भ्राता राजेंद्र जी पोरवाल, भ्राता कन्हैयालाल जी मेहता, भ्राता पाटिल जी, भ्राता अनिल जी, भ्राता राय सिंह जी, भ्राता दीपक जी आदि उपस्थित रहे।

मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने कहा कि श्रद्धेय ओम प्रकाश भाई जी ने अपना पूरा जीवन मानव कल्याण के कार्य में समर्पित किया। आप नित्य नवीन  सेवाओं के प्रेरणा स्त्रोत रहे। आप हर परिस्थिति में अचल अडोल रहकर इंदौर जोन के बैगबोन बनकर आपने यज्ञ का विस्तार किया । श्रद्धेयओम प्रकाश भाई जी ब्राह्मण परिवार के एक ऐसे माली रहे जिन्होंने हर एक आत्मा में रूहानी खुशबू भरकर आप हर एक की विशेषताओं को देखते हुए उनको हमेशा आगे बढ़ाते रहे।
भाईजी  ऐसे अद्भुत शिल्पकार रहे जिनके नेतृत्व में दिव्यजीवन कन्या छात्रावास का शुभारंभ हुआ जिसमें देश-विदेश के अनेक कन्याओं के अंदर भाई जी ने सर्वगुणों एवं सर्व कला से संपन्न बनाया एवं उनको ईश्वरीय सेवा में समर्पित कराया । पारखी नजर और अनेक विशेषताओं से संपन्न परम  श्रद्धेय भाई जी के संपर्क में आने वाले भाई-बहनों की योग्यता को पहचान कर उन्हें प्रेरित एवम प्रोत्साहित कर उनमें भी नेतृत्व क्षमता का विकास करते रहें।


ब्रह्माकुमारी गीता दीदी जी ने कहा कि भाई जी का जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है , आपसे हम सभी को इतना प्यार और पालना मिली जो हम कभी भी भूल नहीं पायेंगे ।
सभी भाई बहनों द्वारा श्रद्धेय भाई जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया।

ईश्वरीय सेवा में, 
ब्रह्माकुमारी सविता
सेवाकेंद्र संचालिका 
ब्रह्मकुमारीज रतलाम