एक ही जयकारा...... सांवरिया सेठ हमारा
latestnews--hindi-samachar-ratlamnews-390

एक ही जयकारा...... सांवरिया सेठ हमारा ..
Update24x.in :-
रतलाम । राष्ट्र में अमन चैन और पर्याप्त एवं समुचित वर्षा सामाजिक सौहार्द की भावना लेकर सिखवाल ब्राह्मण समाज का 125 सदस्य पैदल यात्री दल आज ब्रह्मणवास स्थित चारभुजा नाथ मंदिर से अभिषेक पूजन कर राजस्थान मंडफिया स्थित सांवरिया जी के दर्शन हेतु रवाना हुआ
यात्रा के संयोजक पंडित राम निवास तिवारी पंडित महावीर व्यास एवं मीडिया प्रभारी पंडित धीरज व्यास ने बताया कि विगत 19 वर्षों से यह यात्रा सिखवाल ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में आयोजित हो रही है
आज रात्रि हनुमान पालिया मंदिर पर विश्राम करते हुए कल ढोढर पिपलिया मंडी मंदसौर नीमच निंबाड़ा होते हुए 24 जुलाई को सभी यात्री मंडफिया स्थित सांवरिया जी मंदिर पहुंचेंगे ।
इससे पूर्व रतलाम में प्रातः काल यात्रा का अनेकों स्थानों पर पुष्प वर्षा एवं स्वल्पाहार से स्वागत हुआ ।
आत्मीय स्वागत कर दी विदाई
सर्वप्रथम चारभुजा नाथ मंदिर पर सिखवाल समाज देवस्थान न्यास ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ लेहरु व्यास शंकर लाल व्यास चन्द्रप्रकाश व्यास स्थानीय पार्षद एमआईसी मेंबर श्रीमती सपना गौरव त्रिपाठी द्वारा सभी यात्रियों का पुष्प हार पहनाकर एवं ध्वज पूजन कर स्वागत किया । इसी कड़ी में मां अन्नपूर्णा हलवाई संघ द्वारा पंडित संजय पांडेय कैलाश तिवारी गणपत तिवारी नारायण बोरा , सावर तिवारी , लादू महाराज के नेतृत्व में राम मंदिर चौराहे पर पुष्प वर्षा एवं स्वल्पाहार एवं भजन कीर्तन करते हुए समस्त यात्रियों को विदा किया गया ।