श्री श्री रविशंकर जी ने किया कुडैल नदी पुर्नजीवन कार्यक्रम की वर्चुअल शुरुवात

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

श्री श्री रविशंकर जी ने किया कुडैल नदी पुर्नजीवन कार्यक्रम की वर्चुअल शुरुवात

श्री श्री रविशंकर जी ने किया कुडैल नदी पुर्नजीवन कार्यक्रम की वर्चुअल शुरुवात

Update24x.in  :- 

रतलाम  । तृतीया के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग की सेवा परियोजना कुडैल नदी पुर्नजीवन का शुभारंभ आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर जी ने वर्चुअल शुभांरभ बैंगलौर स्थित अंतर्राष्ट्रीय आश्रम से किया l कुडैल नदी के उद्गम स्थल ढिकवा ग्राम स्थिति कोटेश्वर महादेव मंदिर पर हुए आयोजन में ग्रामीणों के साथ सरपंच  बलराम जाट, नदी पुर्नजीवन के परियोजना निदेशक शिवनारायण पाटीदार, सिंचाई विभाग के सेवानिवृत अभियंता अरविंद गुप्ता, अरविंद तोमर एवं अरूण चौधरी के साथ आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक राजेश सौलंकी, पुरू परमार व स्वय सेवक श्रेय अग्रवाल, पुष्पा चौहान, मदन सोनी, अदिति, राजकुमार परमार, मनिकांता परमार,  आयुष गौर उपस्थित थे l इस अवसर पर ग्रामिण बालिकाओ ने कलश यात्रा निकाली और भूमि पूजन करने के लिए बैंगलौर आश्रम से पधारे पंडित श्री शुभम ने मंत्रोच्चार किया l विदित है कि गंगा का भी धरती पर प्रकटीकरण अक्षय तृतीया पर हुआ था और इसी के तहत कुडैल नदी जो चालीस से अधिक गांवों की जीवन धारा बन सकती के पुर्नजीविकरण का बीड़ा आर्ट ऑफ लिविंग रतलाम द्वारा उठाया गया है l परियोजना के लीडर पुरू परमार बताते हैं कि पानी आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है और नदियों का पुर्नजीवन इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है l परियोजना के निदेशक शिवनारायण पाटीदार  स्वयं भी कृषक हैं ने बताया कि उन्होंने गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी से इस नदी के लिए आशीर्वाद मांगा था और वे वर्चुअल स्वरूप में ऑन लाईन उपस्थित होकर उन्होंने सभी को आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर इफका लेबोरेटरीज के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे । गांव में कलश यात्रा बैंगलौर आश्रम से आई साध्वी मीनल जी ने नेतृत्व किया । कार्यक्रम के अंत में राजेश सौलंकी ने आभार व्यक्त किया ।