जानलेवा हमले के छह आरोपी गिरफ्तार
Latest News Hindi News Ratlam Smachar

जानलेवा हमले के छह आरोपी गिरफ्तार
माणक चौक थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Update24x.in :-
रतलाम। माणक चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविदास चौराहे पर आशीष सोनी और पवन परमार के बीच कुछ विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया की पवन परमार के साथियों ने आशीष सोनी के साथ आए कांतिलाल उर्फ कमलेश पिता मोहनलाल पर चाकू सहित अन्य हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया ,जिसमें कांतिलाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद पवन सहित उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए थे ।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता दिखाई और छह आरोपी को धरदबोचा ।पुलिस कप्तान अमित कुमार ने इसका खुलासा कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में किया । पुलिस कप्तान अमित कुमार ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कतई बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पवन ने कोर्ट में जाकर आत्मसमर्पण किया और उसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ कर छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया और शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
यह हुए गिरफ्तार :- रितेश पिता ईश्वरलाल, शुभम पिता घनश्याम दलाल , निवासी धामनोद हाल मुकाम ज्योति नगर ,सोनू पिता शंकर लाल निवासी गुलाब शाह वली रोड नारायण उर्फ विक्की माली उर्फ महाकाल पिता कालूराम माली निवासी तेजा नगर, शैलेंद्र उर्फ गोलू मॉडल पिता देवीलाल परिहार निवासी तेलियां की सड़क रतलाम ,वीरेंद्र पिता बाबूलाल राठौर निवासी सांवरिया मंदिर के पीछे रतलाम।
यह आरोपी है अभी फरार :- गोलू निवासी गुलाब शाह वली रोड ,दादू निवासी बालाजी नगर ,कान्हा उर्फ लकी पिता पूनम चंद परमार निवासी मालिकुआ ,शिवम माली निवासी मालिकुआ रितेश पिता सत्यनारायण उर्फ सत्तू माली निवासी गुलाब शाहवली दरगाह रोड रतलाम ।
इनकी रही भूमिका सराहनीय :- निरीक्षक सुरेंद्र सिंह गडरिया ,उप निरीक्षक ए पी सिंह ,उप निरीक्षक प्रवीण भास्कर सहायक उप निरीक्षक शिवनाथ सिंह राठौड़ प्रधान आरक्षक नारायण सिंह ,प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह रावत ,आरक्षक चंद्ररमाकौ , हरिओम अकोदिया रणवीर सिंह ,गोविंद गहलोत ,प्रधान आरक्षक अमीचंद साइबर सेल से प्रधान आरक्षक हिम्मत सिंह ।