सोना लेकर फरार कारीगर को पुलिस ने पकड़ा
Latest News Hindi News Ratlam Smachar

सोना लेकर फरार कारीगर को पुलिस ने पकड़ा
5.77 लाख का था सोना
Update24x.in :-
रतलाम।,पुलिस कप्तान अमित कुमार द्वारा अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करवा रखी है, इसी के चलते जिले का पुलिस महकमा अलर्ट है इसी के चलते माणक चौक थाना पुलिस को सोना लेकर फरार होने वाले कारीगर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है । भगत पुरी निवासी गणेश सोनी पिता गिरिराज सोनी ने माणक चौक थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके यहां जेवर बनाने का कार्य कृष्णकांत पिता प्रेम कुमार धनगर निवासी ग्राम रेपुरा जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश करता था। उसे 16 नवंबर को मेरे द्वारा रंजन की दुकान पर सोने कि रोल देने हेतु भेजा था । लेकिन वह उसे लेकर भाग निकला । पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया । टीम द्वारा तत्परता दिखाई गई और पुलिस ने कारीगर कृष्णकांत पिता प्रेम कुमार को उसके गांव से हिरासत में लिया और पूछताछ पर उसने बताया कि उसने उक्त सोने की रोल को रंजन कर की दुकान वाली बिल्डिंग के तल घर में धनजी भाई के नोहरे रतलाम में ही चद्दर की आड़ में छुपा कर रखा है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ले जाकर उक्त माल भी बरामद किया।
इनकी रही सराहनीयभूमिका :- माणक चौक थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया उप निरीक्षक प्रवीण वास्कले राजा तिवारी साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक वसील गणावा प्रधान आरक्षक अमित त्यागी सुधीर राठौर दिलीप सिंह रावत आरक्षक संजय सोनावा आरक्षक चंदर मार्को आरक्षक मुकेश गणावा संजय राठौर रणजीत सिंह भदोरिया महेंद्र सिंह वीरेंद्र साइबर सेल से प्रधान आरक्षक हिम्मत सिंह आरक्षक विपुल भावसार आरक्षक मयंक आरक्षक राहुल ।