"हम होंगे कामयाब’’ पखवाड़े का भव्य शुभारंभ जिला स्तर से ऑंगनवाड़ी केन्द्र स्तर तक
Latest News Hindi News Ratlam Smachar

"हम होंगे कामयाब’’ पखवाड़े का भव्य शुभारंभ जिला स्तर से ऑंगनवाड़ी केन्द्र स्तर तक
Update24x.in :-
रतलाम । जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा के मार्गदर्शन में हब नोडल अधिकारी कुमारी अंकिता पण्ड्या द्वारा अपनी सशक्त टीम जिला समन्वयक सुनील सेन एवं लिपिक श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत के साथ ’’शिक्षकों एवं छात्रावास की अधिक्षिकाओं मय स्टा्फ के संवेदीकरण’’ कार्यकम के साथ भारत शासन एवं मध्यप्रदेश शासन के सर्वाेच्च महत्वपूर्ण विषय ’’हम होंगे कामयाब’’ पखवाड़े का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रावास की अधिक्षिकोओं और स्टॉफ को कुमारी अंकिता पण्ड्या द्वारा 16 दिवसीय ’’हम होंगे कामयाब’’ पखवाड़े की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, साथ ही अपने अपने क्षेत्र में शासन मंशा पर अपील के निर्देश दिए गए।
तो दूसरी ओर ’’हम होंगे कामयाब’’ पर जिला रतलाम के सेक्टर मुख्यालयों, ऑंगनवाड़ी केन्द्रोें पर मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव , महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के उद्बोधन, संयुक्त संचालक सुरेश तोमर एवं वेबीनार में उपस्थित अधिकारीगणों की उद्बोधन को आमजन के बीच लैपटॉप, मोबाईल के माध्यम से पर्यवेक्षकों , ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ऑंगनवाड़ी सहायिका व मिनी ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रूबरू किया गया। साथ ही आमजन तक शासन मंशा को पहुंचाने के लिए परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों को बैनर तले भारत सरकार द्वारा जारी कैलेण्डर अनुसार कार्य निष्पादन के निर्देश् दिए।
’’हम होंगे कामयाब’’ पखवाड़ा दिनांक 25 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिवस की भारत शासन द्वारा जारी कैलेण्डर अनुसार आयोजित किया जाएगा।