रंग पंचमी पर दूसरों के जीवन में रंग भर देने का संकल्प~ गोविंद काकानी
Latest-News-Hindi-News-Ratlam-Smachar-346

रंग पंचमी पर दूसरों के जीवन में रंग भर देने का संकल्प~ गोविंद काकानी
Update24x.in ,:-
रतलाम । रंग पंचमी पर रंगों के त्योहार को दूसरे की जिंदगी में रंग भरने के साहस को रतलाम के 12 लोगों ने संकल्प लेकर एक ऐतिहासिक समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम प्रकरण~ पिता भजनलाल पिता मंशाराम परमानी उम्र 72 वर्ष निवासी न्यू रोड एवं उनकी सुपुत्री मंजू परमानी उम्र 45 वर्ष द्वारा महेश भजनलाल परमानी की उपस्थिति में संकल्प पत्र भरा | भजनलाल परमानी ने कहा एक वर्ष से इस पुनीत कार्य के लिए इंतजार कर रहे थे| घर पहुंच कर फॉर्म भरने पर इच्छा पूरी हुई| द्वितीय प्रकरण ~ ससुर नरेंद्र कुमार स्वर्गीय पिता रतनलाल जोशी उम्र 78 वर्ष निवासी कस्तूरबा नगर का देहदान संकल्प पत्र भरते वक्त पुत्रवधू श्रीमती मंजू पति स्वर्गीय विपिन जोशी उम्र 50 वर्ष निवासी कस्तूरबा नगर ने ससुर से प्रेरणा लेते हुए देहदान का संकल्प पत्र भर दिया| तीसरा प्रकरण ~ पति प्रकाश चंद्र पिता चांदमल कावड़िया उम्र 80 वर्ष कोरोना के समय डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज रतलाम में भर्ती होकर स्वस्थ हो गए तभी से उनका मन अपनी देह को मेडिकल कॉलेज रतलाम विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए देने का बन चुका| उन्हीं के साथ उनकी पत्नी श्रीमती प्रेमकांता प्रकाश चंद कावड़िया उम्र 72 वर्ष ने भी देहदान संकल्प पत्र पर पुत्र मुकेश, बहु रचना एवं पुत्र ओजस्व कावड़िया ने अपनी सहमति प्रदान करी| चौथा प्रकरण~ मां श्रीमती शांता पति सागरमल कोठारी उम्र 88 वर्ष निवासी थावरिया बाजार ने अपने पुत्र संजय कोठारी, पुत्रवधू रीता, पोती शैली, पोत्र रौनक की सहमति से देहदानी परिवार के सुशील एवं अनुज छाजेड़ की मदद से संकल्प पत्र सौपा| पांचवा प्रकरण~ बड़े भाई नरेंद्र कुमार घोचा उम्र 73 वर्ष निवासी टाटानगर द्वारा संकल्प पत्र भरने के वक्त छोटे भाई राजेंद्र कुमार उम्र 70 वर्ष द्वारा भी संकल्प पत्र भरने की इच्छा जाहिर करी| जिसे परिवार के सदस्य भतीजा शुभम राजेंद्र जैन, बहु विजय लक्ष्मी (सरिता) पत्नी राजेंद्र जैन ,पुत्री निधि नरेंद्र जैन ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए सुशील एवं अनुज छाजेड़ के मदद से भरवाया| छटवा प्रकरण ~ पत्नी श्रीमती संगीता पति शांतिलाल जैन उम्र 60 वर्ष निवासी दीनदयाल नगर द्वारा पुत्र लोकेश शांतिलाल जैन को देहदान की इच्छा बता अपने घर बुलाया | देहदान की जानकारी देने के पश्चात फॉर्म भरते वक्त परिवार के और सदस्यों की भी इच्छा हो गई |पति शांतिलाल पिता नाथूलाल जैन उम्र 75 वर्ष एवं पुत्र लोकेश पिता शांतिलाल जैन उम्र 40 वर्ष ने भी परिवार के सदस्य संदीप, श्रीमती रानी, श्रीमती दीप्ति एवं बच्चीयो की उपस्थिति में पूरे परिवार के साथ देहदान संकल्प पत्र भरकर फोटो खिंचवाया| सभी 12 संकल्प पत्र डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज के शरीर संरचना विभाग प्रभारी (एनाटॉमी विभाग) डॉ जितेंद्र गुप्ता को देहदान परिचय पत्र बनाने के लिए सौप दिये| दहलान :-
पुनीत कार्य देहदान से अनेक फायदे समाज को और परिवार को मिलते हैं| मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए परिवार द्वारा विद्यादान के साथ दो नेत्र व चमडी दान से अनेक रोगियों को फायदा| उनके परिवार से मिलने वाली दुआएं| अंतिम संस्कार में लगने वाली राशि की बचत| अंतिम संस्कार में लगने वाली लकड़ी व होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में मदद| जलाने से होने वाली ऑक्सीजन की कमी को भी इससे मदद मिलती है| सबसे बड़ा पुरस्कार समाज में परिवार को देहदान करने से मिलता सम्मान एवं पहचान | देहदान के लिए जानकारी एवं फॉर्म भरने के लिए मोबाइल नंबर 9329310 044 से कभी भी संपर्क कर घर पर बुलाकर आप फॉर्म भर सकते हैं|