मैं भी बाघ हूं - जागरूकता शिविर

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

मैं भी बाघ हूं - जागरूकता शिविर

मैं भी बाघ हूं - जागरूकता शिविर

 रतलाम:-   मध्य प्रदेश शासन वन विभाग ईको पर्यटन बोर्ड भोपाल द्वारा वन परिक्षेत्र शिवगढ़ अंतर्गत सामान्य मंडल रतलाम में  वन मंडल अधिकारी, रतलाम एवं   उपवनमंडल अधिकारी, रतलाम के  निर्देशानुसार दो दिवसीय शिविर दिनांक 16 एवं 17 जनवरी 2024 को विद्यालय छात्र एवं छात्राओं का अनुभूति कार्यक्रम सह जागरूकता शिविर का आयोजन राजापुरा माताजी वन विश्राम गृह  ईको पर्यटन केंद्र राजापुरा माताजी पर किया जा रहा हे। दिनांक 16 /1/2024 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रावटी की 60 छात्राओं एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रावटी के 60 छात्रों एवं पांच शिक्षक द्वारा भाग लिया गया। दिनांक 17/1/2024 को शासकीय कन्या एवं बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवगढ़ को 120 विद्यार्थी का आयोजन होगा। शिविर में विद्यार्थियों को वन वन्य प्राणी एवं उनके संरक्षण तथा पर्यावरण से जागरूक किया एवं अनुभूति शिविर में थीम "मैं भी बाघ" हूं रखी गई। शिविर में  परिक्षेत्र अधिकारी  शिवगढ़  ए के नागोरिया वन परिक्षेत्र सहायक रावटी  मोहनलाल निनामा   एवं बीट प्रभारी रावटी  अनिल चौधरी एवं बीट प्रभारी बिलडी पूर्व  उमेश मोयल वन परिक्षेत्र सहायक शिवगढ़ माणक चंद चारेल उपस्थित रहे। जिला वन समिति अध्यक्ष  शरद डोडियार, राजापुरा माताजी सरपंच  बद्रीलाल मावी एवम ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।