संजीवनी क्लीनिक में मिलेगी 275 तरह की दवाईयां और 72 तरह की जांच सुविधा - विधायक श्री काश्यप दीनदयाल नगर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का भूमि पूजन संपन्न

संजीवनी क्लीनिक में मिलेगी 275 तरह की दवाईयां और 72 तरह की जांच सुविधा - विधायक श्री काश्यप  दीनदयाल नगर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का भूमि पूजन संपन्न

संजीवनी क्लीनिक में मिलेगी 275 तरह की दवाईयां और 72 तरह की जांच सुविधा - विधायक श्री काश्यप

दीनदयाल नगर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का भूमि पूजन संपन्न

रतलाम 15 जनवरी । दीनदयाल नगर में 25 लाख की लागत से बनने जा रहे दूसरे मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का भूमि पूजन विधायक माननीय श्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। भूमि पूजन के अवसर पर विधायक माननीय श्री काश्यप ने बताया कि रतलाम नगर में 10 संजीवनी क्लीनिक बनने जा रहे है। इनमें से दो  की शुरुआत हो चुकी है।
विधायक माननीय श्री काश्यप ने बताया कि क्लीनिक में  मरीजों को निःशुल्क उपचार के साथ निःशुल्क 275 तरह की दवाई तो प्राप्त होगी। साथ ही 72 तरह की जांच भी मुफ्त होगी। मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक हेतु डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी। रतलाम को 6 एमबीबीएस डॉक्टर स्वीकृत हो चुके है। क्लीनिक में 3 कमरे, ओपीडी, मरीजो की बैठक व्यवस्था हेतु हॉल निर्मित होगा। यहां एक एमबीबीएस डॉक्टर, फार्मेसिस्ट, नर्स सहित अन्य स्टाफ कार्यरत रहेगा। 
विधायक माननीय श्री काश्यप ने बताया कि संपूर्ण भारत में मध्यप्रदेश पहला राज्य है जो कि प्रत्येक शहर में नागरिकों को उनके घर के समीप ही निःशुल्क उपचार हेतु संजीवनी क्लीनिक स्थापित कर रहा है, जिससे प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहेगा। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान की संपूर्ण विकास की सोच का ही परिणाम है कि निःशुल्क उपचार हेतु रतलाम नगर में 10 संजीवनी क्लीनिक बनने जा रहे है। प्रत्येक क्लीनिक 25 लाख की लागत से निर्मित होगा , जिसमें नगर निगम की राशि सम्मिलित है। इस अवसर पर श्री काश्यप ने दीनदयाल नगर में स्वागत द्वार सहित सभी वार्डो के स्वागत द्वार निर्माण हेतु आवश्वस्त किया। 
महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल इस अवसर पर कहा कि आज बड़े ही हर्ष का विषय है कि रतलाम नगर के वार्ड क्रमांक 18, 19, 20 व 21 के नागरिकों के निःषुल्क उपचार हेतु दीनयाल नगर में संजीवनी क्लीनिक की सौगात मिलने जा रही है। उन्होने कहा कि जनता की सेवा के लिये संजीवनी क्लीनिक की स्थापना की जा रही है जो आगे चलकर मिल का पत्थर साबित होगी। 
निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा कि विधायक माननीय श्री काश्यप की विकासवादी सोच का ही परिणाम है कि 10 दिनों में यह दूसरे संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य का भूमि पूजन होने जा रहा है। क्लीनिक का निमार्ण शीघ्र होकर जनता की सेवा के लिये उपलब्ध होंगे जहां नागरिक छोटी-छोटी बीमारियों का उपचार निःशुल्क करवा सकेगें।
भाजपा जिला महामंत्री श्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि सर्दी, जुकाम, बुखार आदि के उपचार हेतु नागरिकों को प्रायवेट अस्पतालो में नहीं जाना पड़ेगा अपने घर के निकट ही निःशुल्क उपचार होगा तथा विभिन्न प्रकार की जांच व दवाईयां भी निःशुल्क उपलब्ध होगी।  
मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार सोनी ने अपने स्वागत उद्बोधन में संजीवनी क्लीनिक निर्माण की जानकारी देते हुए बताया कि संजीवनी क्लीनिक इस क्षेत्र के लिये बहुत बड़ी सौगात होकर यहां के नागरिकों के लिये वरदान साबित होगा।
प्रारंभ में विधायक रतलाम शहर माननीय श्री चेतन्य जी काश्यप, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री श्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री श्री मनोहर पोरवाल, श्री जयवंत कोठारी, क्षेत्रिय पार्षद श्री मनोहरलाल राजू सोनी, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती केसरबाई, महापौर परिषद सदस्य श्री दिलीप गांधी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष श्री मयूर पुरोहित, श्री निलेश गांधी, पार्षद सर्वश्री परमानन्द योगी, रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, बलराम भट्ट, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती देवश्री पुरोहित, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती शबाना, श्रीमती स्मिता माहेश्वरी आदि का स्वागत पुष्पहार व पुष्प गुच्छ से किया गया। महापौर माननीय श्री पटेल ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर पूर्व महापौर परिषद सदस्य श्री पवन सोमानी, पूर्व पार्षद सर्वश्री सुशील सिलावट, मोहम्मद सलीम मेव, सुदीप पटेल, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, उपयंत्री श्री ब्रजेश कुशवाहर, श्री मनीष तिवारी  के अलावा सर्वश्री गौरव त्रिपाठी, शेरू पठान, राकेश मीणा, संजय कसेरा, राजेश माहेश्वरी, किशनलाल, रोहित चौहान, कमल सिलावट, नितिन तिवारी, तृप्ति कुमावत, रवि पालीवाल, श्याम सोनी, अखिलेश सोलंकी, चेतन प्रकाश टांक, ललीता पवांर, जयेश मकवाना, अयोध्याप्रसाद श्रीवास्तव, ओमप्रकाश डोडिया, अशोक सोलंकी, प्रहलाद राठौर, रामचन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र चौहान ने किया व आभार श्री सुरेन्द्रसिंह भाटी ने माना।  
अमृत सागर उद्यान पर आज मनेगा आनंद उत्सव
रतलाम 15 जनवरी । मप्र राज्य आनंद संस्थान द्वारा 14 से 28 जनवरी तक ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में आनन्द उत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत नगर निगम तथा आनन्दक द्वारा 100 मीटर दौड़ का आयोजन आज 17 जनवरी सोमवार को अमृत सागर उद्यान में सांय 04ः00 बजे किया गया है।
नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट ने बताया कि आनन्द उत्सव के तहत 24 जनवरी तक विभिन्न गतिविधि का आयोजन किया गया है जिसके तहत 16 जनवरी को 100 मीटर दौड़ (रेस), 17 जनवरी को भजन संध्या, 18 जनवरी को चेयर रेस, 19 जनवरी को श्रमदान, स्वच्छता गतिविधियां, 20 जनवरी को नुक्कड़ नाटक, 21 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता, 22 जनवरी को रस्साकस्सी, रंगोली प्रतियोगिता, चेयर रेस, 23 जनवरी को सफाई मित्रों का सम्मान व 24 जनवरी को नदी व तालाब की सफाई की जायेगी।

हाट रोड पर आज लगेगा निगम का बकाया वसूली शिविर
 रतलाम 15 जनवरी ।  नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम से संबंधीत करों को जमा कराने हेतु वार्ड वार बकाया वसूली शिविर 19 जनवरी 2022 से आयोजित किये गये है जो 17 मार्च 2023 तक चलेंगे।  
 आयोजित शिविरों में नागरिक नगर निगम की बकाया संपत्तिकर, जलकर, दुकान, गुमटी किराया, लायसेंस शुल्क एवं विकास शाखा से संबंधित भवन की किश्त तथा भू-भाटक की बकाया राशि जमा करा सकेगें। 
 वार्ड वार आयोजित किये गये वसूली शिविरो के अंतर्गत  वार्ड क्रमांक 46, 47 व 48 के लिये 16 जनवरी को हाट रोड माताजी का मंदिर, वार्ड क्रमांक 11 के लिये 17 जनवरी को कलीमी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 11 व 12 के लिये 18 जनवरी को राजेन्द्र नगर मेन रोड, वार्ड क्रमांक 9, 10, 46 व 48 के लिये 19 से 20 जनवरी को काटजू नगर मेहरा नर्सिंग होम, वार्ड क्रमांक 43, 46 व 48 के लिये 23 जनवरी को वेदव्यास कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 15 व 16 के लिये 24 जनवरी को कल्याण नगर में कार्यालयीन समय में शिविर आयोजित किये गये है। 
असंगठित श्रमिक संबल योजना का लाभ लेवें

रतलाम 15 जनवरी । नगर के ऐसे असंगठित श्रमिक जिन्होने मुख्यमंत्री  जन कल्याण (सम्बल) योजना में अभी तक अपना पंजीयन नहीं कराया है वे नगर निगम के आईटी सेल, अपने नजदीकी एम.पी. ऑन लाईन, क्योस्क सेंटर पर परिवार समग्र आईडी, स्वंय व उत्तराधिकारी का आधार कार्ड, बैंक पास बुक, पासपोर्ट साईज फोटो, राशन कार्ड ले जाकर अपना ऑन लाईन पंजीयन करवाकर ऑफ लाईन आवेदन समस्त दस्तावेजों के साथ  नगर निगम के आईटी सेल में जमा करवाये तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेंवे। 
सम्बल योजना में पंजीकृत हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि स्थाई अपंगता पर 2 लाख,  आंशिक  स्थाई  अपंगता पर 1 लाख  की राशि इसी तरह अंत्येष्टी सहायता राशि के तहत पंजीबद्ध श्रमिक के परिवार के किसी सदस्य  अथवा उसके  आश्रित माता-पिता जो कि पंजीबद्ध श्रमिक नहीं की  मृत्यू होने पर  पंजीबद्ध श्रमिक को उनकी अंत्येष्टी के लिये 5 हजार की राशि व पंजीबद्ध श्रमिक की दुर्घटना में  मृत्यू  होने पर 4 लाख व  सामान्य मृत्यू होने पर  2 लाख की राशि नियमानुसार आश्रितों को दी जा रही है।

कचरा पृथक्कीकरण के लिए रखे पृथक-पृथक कचरा पात्र
कचरा पृथक्कीकरण नहीं करने पर होगा जुर्माना
 रतलाम 15 जनवरी । नगरीय क्षेत्र रतलाम के दुकानदार एवं नागरिक जो कि अपनी दुकानों एवं घरों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के तहत 4 प्रकार के कचरे के पृथक्कीकरण हेतु पृथक-पृथक कचरा पात्र नहीं रख रहे है व दुकानों के सामने गंदगी व अतिक्रमण कर रहे उन पर निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा जुर्माने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
 नगरीय क्षेत्र रतलाम के दुकानदार अपनी दुकानों में गीले कचरे अर्थात कीचन में बनी हुई खाद्य सामग्री, फल-सब्जी के छिलके, घांस व पेड़ की पत्तियां, राख, चाय पत्ती, बचा हुआ खाना आदि के लिये हरा डस्टबीन, सूखा कचरा अर्थात पुस्टा, अखबार, लोहा, कपड़ा, शाल, कांच, पैकिंग मटेरियल, टुटे खिलौने, प्लास्टिक आदि के लिये नीला डस्टबीन, घरेलू हानिकार कचरे के लिये पेन्ट के डिब्बे, पेस्टीसाइड के डिब्बे, सीएफएल, ट्यूबलाईट, थर्मामीटर, बैटरी आदि के लिये काला डस्टबीन तथा मेडिकल वेस्ट अर्थात् सेनेटरी नेपकीन, डायपर, सुई, सिंरिज, मास्क, ग्लब्स, पीपीई कीट आदि के लिये पीला डस्टबीन रखकर अपने घरों एवं दुकानों तथा प्रतिष्ठानों में ही कचरे का पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डालकर कचरा पृथक्कीकरण कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। जो नागरिक या दुकानदार उक्तानुसार कचरे का पृथक्कीकरण नहीं करेगा व खुले में कचरा डालने वालो पर जुर्माने की कार्यवाही की जावेगी।

नागरिक प्रतिबंधित पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें
 रतलाम 15 जनवरी । रतलाम नगर को स्वच्छ, सुन्दर व पूर्णतः कचरा मुक्त बनाने में नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है इस हेतु वे प्रतिबंधित पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें।  
 भारत सरकार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा पॉलीस्टाइरीन और विस्तारित पॉलीस्टाइरीन (थर्मोकोल) वस्तुओं सहित इयर बड्स, गुब्बारों के लिए उपयोग होने वाले प्लास्टिक की डंडियॉं, प्लास्टिक के झंडे, केंडी स्टिक्स, आईस्क्रीम की डंडियॉं, पॉलीस्टाइरीन (थर्मोकोल) की सजावटी सामग्री, प्लास्टिक प्लेटें, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे, कटलर, मिठाई के डिब्बे के इर्द गिर्द लपेटने या पैकेजिंग फिल्में, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर, प्लास्टिक स्टियरर आदि के निर्माण परिवहन, भंडारण, विक्रय और उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है इस हेतु नागरिक उक्त का उपयोग ना कर रतलाम नगर को स्वच्छ, सुन्दर व पूर्णतः कचरा मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।