बेटियां घर  का आत्म सम्मान और देश की शान हैं :डॉ राव (कन्या महाविद्यालय मे परिचर्चा का आयोजन

Latestnews-hindinews-breakingnews-ratlamnews-khaber-saianacollege

बेटियां घर  का आत्म सम्मान और देश की शान हैं :डॉ राव (कन्या महाविद्यालय मे परिचर्चा का आयोजन

बेटियां घर  का आत्म सम्मान और देश की शान हैं :डॉ राव
(कन्या महाविद्यालय मे परिचर्चा का आयोजन )
रतलाम. बेटियां अपने व्यक्तित्व से शब्दों को शमशीर बना सकती है, पानी पर भी तस्वीर बना सकती है, तकदीर क्या हैं तकदीर की भी तकदीर बना सकती हैं!
यह बात विचारक लेखक खाचरोद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप सिंह राव ने शा कन्या महाविद्यालय रतलाम के राजनीति विज्ञानं विभाग मे आयोजित " देश  के विकास मे नारी व्यक्तित्व की भूमिका" विषय  पर आयोजित  परिचर्चा मे कही. डॉ. राव ने कहा कि
ज़ो कुछ भी बदल रहा हैं उसमे नारियों की अहम भूमिका है, नित प्रतिदिन बहुमुखी प्रतिभाएँ  नारियों के शिक्षित  होने से उभर रही है, ज़ो तिहरी भूमिका निभाती है.
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अनिल जैन, डॉ मंगलेशवरी जोशी ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आर के कटारे ने शुभकामनायें दी. डॉ सुरेश चौहान, डॉ अनामिका सारस्वत्, डॉ बामनिया आदि का विशेष सहयोग रहा. आभार विभागध्यक्ष डॉ श्रीमती जोशी ने माना.